Ranji Trophy

Ranji Trophy: भारत के घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मुकाबले खेले जाएंगे. रणजी ट्रॉफी 2024 -25 के संस्करण में अब तक 2 राउंड के मुकाबले खेले जा चूके है. 2 राउंड के मुकाबले में कई स्टार खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर चूके है. इसी बीच हम आपको रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में 12वीं फेल के डायरेक्टर के बेटे के द्वारा खेली गई पारियों के बारे में बताने वाले है जिसमें उन्होंने 52 चौके और 5 छक्के की मदद से 348 रन बनाए है.

बॉलीवुड डायरेक्टर के बेटे है अग्नि चोपड़ा

Ranji Trophy

Advertisment
Advertisment

अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) की बात करें तो उनके पिताजी विधु विनोद चोपड़ा बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर में से एक है. बॉलीवुड डायरेक्टर के बेटे होने के बावजूद उन्होंने फिल्मों में अपना करियर न बनाते हुए क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. अग्नि चोपड़ा ने अपना ऐज ग्रुप क्रिकेट मुंबई से खेला है लेकिन वहां पर्याप्त मौके न मिलने के कारण अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) ने मिजोरम से घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया.

मिजोरम से खेलते हुए अग्नि चोपड़ा ने बनाए 348 रन

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मौजूदा संस्करण में अग्नि चोपड़ा मिजोरम की टीम से खेल रहे है. मिजोरम की टीम से खेलते हुए अग्नि चोपड़ा ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 110 और 238 रनों की पारी खेली है. इन दोनों पारियों के दौरान अग्नि चोपड़ा ने 52 चौके और 5 छक्के लगाए थे. अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) के द्वारा रणजी ट्रॉफी में खेली गई इन पारियों के मदद से मिजोरम की टीम ने अरुणचल प्रदेश को मुकाबले में 267 रनों से मात दी है.

अग्नि चोपड़ा के कुछ है ऐसे घरेलू क्रिकेट में आंकड़े

25 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) ने अब तक घरेलू क्रिकेट में 8 मुकाबले खेले है. इन 8 मुकाबलो में अग्नि चोपड़ा ने 91 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1367 रन बनाए है. अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) ने इस दौरान घरेलू क्रिकेट में 7 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारी खेली है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,4,4,4,4,4….. टीम इंडिया से दूर घरेलू क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने काटा उधम, गजब की बल्लेबाजी करते हुए ठोक डाले 249 रन