टीम इंडिया (Team India): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत बहुत जल्द होनी है। जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी की जमकर चर्चा भी चल रही है। चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है। लेकिन टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेलना चाहती है। जिसके चलते अभी आईसीसी का अंतिम फैसला आना बाकि है।
लेकिन आज हम बात करेंगे कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी में 13 खिलाड़ियों को जगह मिलना तय माना जा रहा है। लेकिन बाकी के बचे 2 जगह में से 5 खिलाड़ियों पर चर्चा चल रही है।
Team India का स्क्वाड लगभग है फिक्स
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन शानदार रहा था और टीम फाइनल तक सफर तय करने में सफल रही थी। जिसके चलते वर्ल्ड कप 2023 में खेले कई खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी मौका दिया जा सकता है। बता दें कि, टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे।
जबकि इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 में खेले शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज को मौका मिलना तय है। वहीं, इसके अलावा इन 11 खिलाड़ियों के अलावा ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को भी मौका मिला सकता है।
बाकी के 2 प्लेयर इन 5 पांचो में से चुने जा सकते हैं
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत फरवरी में होनी है और फाइनल मार्च में खेला जाना है। इस आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड में 2 खिलाड़ियों की जगह अभी भी बची हुई है। लेकिन हमने जिन 13 खिलाड़ियों की बात की है उनको जगह मिलना पूरी तरह से तय माना जा रहा है। वहीं, बाकी के 2 खिलाड़ी रियान पराग, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी और यशस्वी जायसवाल में से किसी को मिल सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Team India के ये 13 खिलाड़ी फिक्स माने जा रहें हैं
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल।