WBBL

WBBL: वूमेन बिग बैश (WBBL) के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया में इस समय टी20 स्प्रिंग चैलेंजर के मुकाबले खेले जा रहे है. टी20 स्प्रिंग चैलेंज (T20 Spring Challenge) में भी बिग बैश लीग में खेलने वाली सभी फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रही है. इसी बीच वूमेन बिग बैश लीग की एक फ्रेंचाइजी ने 13 वर्षीय महिला खिलाड़ी को अपने टीम स्क्वॉड में शामिल किया है.

जिसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट समर्थक उनके खेल से ज्यादा उनकी खूबसूरती की चर्चा कर रहे है. अगर आप भी उस 13 वर्षीय महिला क्रिकेटर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.

होबार्ट हेरिकेंस की टीम में शामिल हुई मिया बारविक

WBBL

बिग बैश (WBBL) की फ्रेंचाइजी होबार्ट हेरिकेंस (hobart Hurricanes) की टीम ने टी20 स्प्रिंग चैलेंज के लिए अपने टीम स्क्वॉड में 13 वर्षीय महिला क्रिकेटर मिया बारविक (Mia Barwick) को शामिल किया है. मिया बारविक को होबार्ट हेरिकेंस की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर हीदर ग्राहम के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम स्क्वॉड में शामिल किया है.

हीदर ग्राहम (Heather Graham) की बात करें तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के स्क्वॉड में तायला व्लामिनक के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम स्क्वॉड में शामिल किया है.

होबार्ट हरिकेन्स ने उनको टीम स्क्वॉड में जोड़ने को लेकर दी अपडेट

ESPN में छपी रिपोर्ट्स की मुताबिक होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurraicanes) ने मिया बारविक (Mia Barwick) के टीम स्क्वॉड में शामिल करने को लेकर अपडेट जारी करते हुए लिखा कि

“केवल 13 साल की उम्र में, होबार्ट हरिकेंस को यह देखकर गर्व होता है कि क्रिकेट तस्मानिया पाथवेज़ की एथलीट बारविक को करियर की शुरुआत में पेशेवर खेल में शामिल होने का अनुभव मिला,”

मिया बारविक है दिखने में बेहद खूबसूरत

WBBL

मिया बारविक (Mia Barwick) की बात करें तो 13 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दिखने में बेहद ही खूबसूरत है. उनकी खूबसूरती को देखकर सोशल मीडिया पर दुनिया भर के क्रिकेट समर्थक उनकी फोटो को डालकर ट्रेंड करवा रहे है और ऐसा कैप्शन देते हुए नजर आ रहे है कि वो इस समय दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6…. 28 चौके, 8 छक्के, वनडे को टी20 समझ बैठे ट्रेविस हेड, महज इतनी गेंदों पर ठोक डाला 230 रन का दोहरा शतक