वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi): वैभव सूर्यवंशी पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में है। उन्होंने अभी विजय हजारे ट्रॉफी में भी डेब्यू किया है लेकिन वो उसमें सस्ते में आउट हो गए है, लेकिन इसके बावजूद वो अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बना गए है जिसे तोड़ना बहुत मुश्किल होने वाला है। विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 21 दिसंबर को हो गई थी और इसका फाइनल 18 जनवरी को खेला जाएगा।
सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले बने Vaibhav Suryavanshi
आपको बता दें, कि बिहार की तरफ से खेलते हुए वैभव ने लिस्ट ए के सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने बिहार की तरफ से खेलते हुए ये कीर्तिमान हासिल किया है। वैभव भले ही इस मैच में 4 रन बना पाए हो लेकिन उसके बावजूद उन्होंने अपने नाम रिकॉर्ड बना दिया है।
वैभव ने 13 साल 269 दिन में ही बिहार के लिए अपना लिस्ट ए में डेब्यू किया है और उन्होंने विदर्भ के अकबर अली के सबसे कम उम्र में लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यूट करने वाले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अकबर अली ने साल 1999–2000 में विदर्भ की तरफ से मात्र 14 साल और 51 दिन में अपना लिस्ट ए डेब्यू किया था।
वैभव को आईपीएल के राजस्थान ने खरीदा
आपको बता दें, कि वैभव सूर्यवंशी आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद से ही काफी चर्चा में है। उनको राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करार में खरीदा था। वो आईपीएल में सबसे कम उम्र में बिकने वाले खिलाड़ी बन गए थे। लेकिन उसके बाद से वो लगातार कीर्तिमान रचते जा रहे है।
वैभव को आईपीएल के तुरंत बाद अंडर 19 टीम में खेलने का मौका मिल गया था। वहां उनका प्रदर्शन ठीक रहा था और उन्होंने लगातार 2 मैचों में अर्धशतक भी लगाया था लेकिन फाइनल में वो कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके थे जिसकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
वैभव ने इस मैच में 2 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बनाए थे। मध्यप्रदेश की धारदार गेंदबाजी के सामने बिहार की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई है। बिहार की टीम 46.3 ओवरों में 196 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद मध्यप्रदेश की टीम ने आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया
मध्यप्रदेश ने 25 ओवरों में 6 विकेट शेष रहते ये मैच जीत लिया। कप्तान रजत पाटीदार ने एक बार तेज तर्रार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया।