13 year old Vaibhav Suryavanshi's luck shone before the Melbourne Test, suddenly the board decided to include him in the team.

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi): भारतीय क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में अबतक 3 मुकाबले खेले जा चुकें हैं और श्रृंखला का चौथा टेस्ट मुकाबला मेलबॉर्न के मैदान पर खेला जाना है।

मेलबॉर्न टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाना है। तीसरा टेस्ट मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला गया था और यह मैच ड्रा रहा। जिसके चलते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अभी 1-1 की बराबरी पर चल रही है। वहीं, मेलबॉर्न टेस्ट मुकाबले से पहले महज 13 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की भी किस्मत चमक गई है और उन्हें टीम में जगह मिल गई है।

Vaibhav Suryavanshi को मिली टीम में जगह

मेलबर्न टेस्ट से पहले चमकी 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की किस्मत, अचानक बोर्ड ने टीम में शामिल करने का किया फैसला 1

बता दें कि, अभी टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। जबकि घरेलु क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत होनी है। विजय हजारे ट्रॉफी 21 दिसंबर से खेला जाना है। जिसके लिए सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बिहार टीम में 13 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को भी मौका मिला है। विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव को पहली बार मौका दिया गया है। क्योंकि, उन्होंने अंडर 19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया है।

एशिया कप में रहा शानदार प्रदर्शन

अभी हाल ही में अंडर 19 एशिया कप 2024 खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम को फाइनल में हार मिली और बांग्लादेश टीम चैंपियन बनी। बता दें कि, एशिया कप में सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने 5 मैचों में की 5 पारियों में 44 की औसत और 145 की स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए। जबकि इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 12 छक्के भी लगाए। सूर्यवंशी के शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें बिहार टीम में मौका मिला है।

आईपीएल 2025 में भी खेलते हुए दिखेंगे

बता दें कि, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को बड़ा ईनाम मिला है और उन्हें राजस्थान रॉयल्स टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल किया। सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।

Also Read: अंकित राजपूत के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे ये 3 फ्लॉप खिलाड़ी भी ले सकते संन्यास! वापसी की नहीं बची कोई आस