पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw): भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और इसमें कोई शक नहीं है. हालाँकि, पिछले कुछ समय से अन्य-अन्य वजहों से चर्चा का विषय रहे हैं.
हालांकि, इस बीच उनका तूफान देखने को मिला है और उन्होंने 61 गेंदों पर ही 134 रन जड़ दिए थे. इस पारी में उनके सामने विपक्षी टीम के गेंदबाज घुटने टेकते हुए नजर आये और उन्होंने आक्रामक पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर ही मुंबई ने इस मुकाबले में दर्ज की थी.
Prithvi Shaw ने बनाए 134 रन
दरअसल, पृथ्वी (Prithvi Shaw) ने ये पारी अभी नहीं बल्कि सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में खेली थी. इस दौरान उनके सामने कोई भी गेंदबाज नहीं बच सका था और उन्होंने गेंदबाजों की खूब कुटाई की थी.
पृथ्वी ने इस पारी में 61 गेंदों का सामना करते हुए 134 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 9 छक्के लगाए थे. इस पारी में उन्होंने किसी भी गेंदबाज को नहीं बक्शा था और लगभग 220 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की थी.
मुंबई ने मुकाबले में दर्ज की थी जीत
दरअसल, ये मैच साल 2022 में मुंबई और असम के बीच राजकोट में खेला गया था. इस मुकाबले के दौरान मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान 230 रन बना लिए थे. पृथ्वी (Prithvi Shaw) के अलावा इस मैच में मुंबई के लिए यशस्वी जायसवाल ने भी 42 रनों की पारी खेली.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए असम की टीम 19.3 ओवरों में 169 रनों पर ऑलऑउट हो गयी. इसी के साथ मुंबई ने इस मुकाबले में 61 रनों से जीत दर्ज की थी और पृथ्वी (Prithvi Shaw) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
Prithvi Shaw का करियर
अगर 24 वर्षीय खिलाड़ी के क्रिकेट करियर नजर डालें तो उन्होंने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. हालाँकि, पिछले कुछ समय से विवादों की वजह से उनके फॉर्म में आई है. उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य भी माना जा रहा है लेकिन पिछले कुछ समय से उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है.
अगर शॉ के टी-20 क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 108 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.28 की औसत और 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 2705 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं.