Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Asia Cup 2025 से पहले 14 सदस्यीय Team की हुई घोषणा, RCB के खिलाड़ी को चुना गया टीम का नया कप्तान

Asia Cup 2025

Asia Cup: 9 सितंबर से एशिया कप (Asia Cup) का श्रीगणेश हो जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मैच से होगी। टूर्नामेंट का दूसरा मैच भारत और यूएई के बीच होगा। एशिया कप में कुल 19 मैच खेले जाएगे। सभी टीमें 3-3 ग्रुप स्टेज मैच खेलेगी और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितबंर को खेला जाएगा।

इसी बीच एशिया कप (Asia Cup) से पहले बोर्ड द्वारा एक 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में आरसीबी के खिलाड़ी को टीम के नेतृत्व के लिए चुना गया है। तो आईए जानते हैं उस टीम के बारे में-

Asia Cup से पहले टीम का ऐलान

England Team

एशिया कप (Asia Cup) को शुरु होने में एक महीने से भी कम समय शेष रह गया है। इस टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा एक टीम की घोषणा हो गई है। दरअसल अगले महीने इंग्लैंड की टीम को आयरलैंड का दौरा करना है।

इंग्लैंड और आयरलैंड  को आपस में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए इंग्लैंड की टीम सामने आ गई है। इंग्लैंड इस सीरीज के  लिए आयरलैंड के दौरे पर रहेगी। सीरीज का आगाज 17 सितंबर से होगा और आखिरी मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा। आयरलैंड के खिलाफ इस लड़ाई के लिए बोर्ड ने एक युवा खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी है।

जैकब बेथेल को मिली कप्तानी

यहां पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जिस खिलाड़ी को टीम के नेतृत्व का जिम्मा सौंपा है वह कोई और नहीं बल्कि आरसीबी के 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल हैं। यह पहली बार होगा जब जैकब बेथेल को सीनियर टीम की कप्तानी सौंपी गई है। जैकब बेथेल को इस साल ही आरसीबी में शामिल किया गया था।

जैकब ने इस साल आईपीएल में आरसीबी के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने 2 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 67 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा है। वहीं बेथेल ने 29 इंटरनेशनल मैच में 869 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऑफिशियल ऐलान, Mumbai Indians के 3 खिलाड़ियों को मिली जगह

मुख्य चनकर्ता ने बेथेल पर दिखाया भरोसा

जैकब बेथेल को इतनी कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिके में टीम की जिम्मेदारी सौपना भी लिए काफी चौकाने वाला फैसला है। क्योंकि बेथेल अभी युवा हैं और उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का खास अनुभव नहीं है।

इस पर इंग्लैंड पुरुष टीम के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने बेथेल को कप्तान नियुक्त किए जाने पर कहा कि, “जैकब बेथेल का नेतृत्व कौशल शानदार है वह प्रभावि कप्तान हैं और आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज में हम उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी प्रतिभा को और निखारने का एक अवरसर दे रहे हैं।” बता दें इस सीरीज के लिए मार्कस ट्रेस्कोथिक टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे।

ENG vs IRE टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मैच- 17 सितंबर, द विलेज, डबलिन

दूसरा टी20 मैच- 19 सितंबर, द विलेज, डबलिन

तीसरा टी20 मैच- 21 सितंबर, द विलेज, डबलिन

आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम

जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियाम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड

यह भी पढ़ें: देवदत्त पडिक्कल (कप्तान), अभिनव, कार्तिकेय… टी20 मैचों के लिए बोर्ड ने तैयार की 20 सदस्यीय टीम, सिर्फ 1 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले को मौका

जैकब बेथेल ने इंटरनेशनल में कितने मैच खेले हैं?
जैकब बेथेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 29 मैच खेले हैं।

ENG vs IRE सीरीज कब से खेला जाएगा?

ENG vs IRE सीरीज 17 सितंबर से 21 सितंबर तक खेला जाएगा।

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!