England T20I Series: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है. वहीं दूसरी तरफ दोनों देश आपस में टेस्ट सीरीज के बीच में 5 टी20 मैचों की शृंखला भी खेलने वाले है. जिसके लिए हाल ही में बोर्ड ने 14 सदस्यीय दल का चयन कर लिया है. उस 14 सदस्यीय दल को देखें तो उसमें बोर्ड ने टीम की कमान एक ऐसे खिलाड़ी को दी है. जिसके बारे में ये माना जाता है कि वो ‘LGBTQ’ कम्युनिटी से संबंध रखती है.
टीम इंडिया के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए चुनी गई इंग्लैंड की टीम
इंडिया और इंग्लैंड (IND W VS ENG W) की महिला टीम के बीच में 28 जून से इंग्लैंड के सरजमीं पर 5 टी20 और 3 टी20 मैचों की सीरीज तय है. जिसके लिए BCCI ने हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई में 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है. वहीं हाल ही में अब ECB ने भी इंग्लैंड की महिला टीम का चयन किया है. जिसमें बोर्ड ने 14 खिलाड़ियो को मौका दिया है.
Sophie Ecclestone ✅
Issy Wong ✅England have named their squad for the upcoming T20I series against India.#ENGvIND #Cricket pic.twitter.com/inh1uARGYQ
— Wisden (@WisdenCricket) June 13, 2025
नैट साइवर-ब्रंट को मिली टीम की कमान
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साल 2025 के क्रिकेटिंग सीजन शुरू होने से पहले ही नैट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver Brunt) को इंग्लैंड की नई कप्तान के रूप में चुना था. जिस कारण से अब नैट साइवर-ब्रंट को इंडिया के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए भी टीम की अगुवाई करने का मौका मिला है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नैट साइवर-ब्रंट WPL में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की महिला टीम का प्रतिनिधिकत्व करती है और उनके प्रदर्शन के कारण ही मुंबई इंडियंस की टीम 3 में 2 सीजन में जीत अर्जित कर पाने में कामयाब रही है.
‘LGBTQ’ कम्युनिटी से संबंध रखती है नैट साइवर-ब्रंट
नैट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver Brunt) की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में ही अपने साथी इंग्लिश महिला खिलाड़ी कैथरीन ब्रंट (Katherine Brunt) से सगाई की थी. जिसके बाद साल 2022 में उन्होंने आपस में शादी की. ऐसे में यह तय कि इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट लेस्बेन है.
यह भी पढ़े: WTC FINAL 2025 के बाद ये 2 दिग्गज ले सकते हैं संन्यास, टीम को दे सकते है तगड़ा झटका