Vaibhav Suryavanshi: IPL इतिहास के सबसे छोटी उम्र में डेब्यू करने वाले बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavansh) ने अपने तीसरे ही आईपीएल मैच में धमाल मचा दिया। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जो पारी खेली है वह काबिल-ए-तारीफ है। उस शतकीय पारी से सूर्यवंशी ने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वैभव ने अपने शतक से टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तख दी है।
अब यहां से सूर्यवंशी का टीम इंडिया में शामिल होना ज्यादा मुश्किल
नजर नहीं आ रह है। बता दें आईपीएल के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है जिसके लिए अब कयास लगाए जा रहे हैं उसमें सूर्यवंशी की एट्री हो सकती है। इसके साथ ही बीसीसीआई इस सीरीज के लिए आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर 15 सदस्यीय टीम का चयन कर सकती है।
बाउंड्री से ही बनाए 94 रन
राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavansh) ने मेगा ऑक्शन से ही सूर्खियां बटोर ली थी। उसके बाद उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में सूर्यवंशी को आईपीएल डेब्यू का मौका मिला जिसमें वह भले ही लंबी पारी नहीें खेली लेकिन उस 34 रनो की पारी में भी उन्होंने धमाल मचा दिया था।
अब गुजरात टाइट्सं के खिलाफ सूर्यवंशी ने महज 35 गेंदों पर शतक जड़ा है। उन्होंने इस पारी में 94 रन केवल बाउंड्री से ही लगाए थे। उन्होंने इस मैच में 7 चौके और 11 छक्के जड़े थे। सूर्यवंशी की इस पारी के बाद दिग्गज सूर्यवंशी की तारीफ करते थकते नहीं थे।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6… वनडे क्रिकेट इतिहास का ये वो इकलौता भारतीय, जिसने खेली है 277 रन की पारी, तोड़ा Rohit Sharma के 264 का रिकॉर्ड
बाग्लादेश टी20 सीरीज में मिल सकती है जगह
भारतीय टीम (Team India) को IPL के बाद अगस्त में बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की वडने और टी20 सीरीज खेलना है। जिसके लिए BCCI आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए है। वैभव के शतक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अब उन्हें टीम इंडिया (Team India) में आसानी से एंट्री मिल सकती है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ इस टी20 में मौका दिया जा सकता है।
वैभव के अलावा टीम में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया जा सकता है। विकेटकीपर की बात की जाए तो केएल राहुल और संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है।
बाग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद।
Disclaimer: बांग्लादेश में होने वाले टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभी तक टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। हालाकि जल्द ही बोर्ज सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर सकती है।
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू, हार्दिक-करुण की 7 साल बाद वापसी, कुछ ऐसी हो सकती इंग्लैंड टेस्ट दौरे की टीम इंडिया