IPL 2025 में इस वक्त जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) है। उन्होंने (Vaibhav Suryavanshi)अपनी तूफानी पारी से सभी को प्रभावित किया है। वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) ने महज 14 साल की उम्र में ही बड़ा नाम कमा लिया है। क्रिकेट की दुनिया में सिर्फ वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) के ही चर्चे हो रहे हैं। हाल ही में उन्होंने शतकीय पारी खेल सभी को हैरान कर दिया था।
उनकी (Vaibhav
Suryavanshi)इस धमाकेदार पारी के बाद से लोग कयास लगा रहे हैं कि वो जल्द टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेंगे। लेकिन अफसोस की बात ये है कि इतना शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi)टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह।
नहीं मिलेगा टीम इंडिया में Vaibhav Suryavanshi को मौका

Vaibhav Suryavanshi का आईपीएल में प्रदर्शन
वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए तीन मैच खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 3 मैच में ही 151 रन बना दिए हैं। 28 अप्रैल 2025 को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में उन्होंने मात्र 35 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रच दिया। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज और सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
इस वजह से टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर पाएंगे Vaibhav Suryavanshi
दरअसल, आईसीसी ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए कई नियम बनाए हुए हैं, जिसमें से एक नियम उम्र से संबंधित है। जिसके चलते वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में एंट्री करने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। बता दें, आईसीसी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए न्यूनतम उम्र की पॉलिसी बनाई थी।
इस पॉलिसी के मुताबिक, कोई भी खिलाड़ी जो इंटरनेशनल क्रिकेट में भाग लेना चाहता है, उसे कम से कम 15 साल का होना जरूरी है। दूसरी ओर वैभव सूर्यवंशी फिलहाल 14 साल के ही हैं। वह अगले साल 27 मार्च को 15 साल के हो जाएंगे। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने के लिए कोई न्यूनतम उम्र का नियम नहीं था। जिसके चलते पाकिस्तान के हसन रजा ने सिर्फ 14 साल और 227 दिनों की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, जो अब तक का सबसे कम उम्र का रिकॉर्ड है।
घरेलू क्रिकेट में Vaibhav Suryavanshi का प्रदर्शन
रणजी ट्रॉफी
उन्होंने बिहार के लिए खेलते हुए जनवरी 2024 में मुंबई के खिलाफ प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। उस समय उनकी उम्र 12 साल और 284 दिन थी, जिससे वह बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले दूसरे सबसे युवा और कुल मिलाकर चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।
विजय हजारे ट्रॉफी
दिसंबर 2024 में, वह बिहार के लिए खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सबसे युवा भारतीय बने। उस समय उनकी उम्र 13 साल और 269 दिन थी।
अंडर-19 क्रिकेट
2023 में, उन्होंने भारत बी अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया और एक चतुष्कोणीय श्रृंखला में छह पारियों में दो अर्धशतकों सहित 177 रन बनाए। सितंबर 2024 में, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ भारत अंडर-19 टीम के लिए पदार्पण किया और अपनी अंडर-19 टेस्ट पदार्पण पारी में 58 गेंदों में शतक बनाया, जिसमें कुल 104 रन शामिल थे। यह अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक था। उन्होंने 2024 एसीसी अंडर-19 एशिया कप में भी संयुक्त अरब अमीरात अंडर-19 के खिलाफ 46 गेंदों में 76 रन और श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में 36 गेंदों में 67 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: Border Gavaskar में नहीं चुने गए थे ये 4 खिलाड़ी, लेकिन England टेस्ट सीरीज में मौका देना जा रहे कोच गंभीर