Vaibhav Suryavanshi Ranji Trophy Vice Captain: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपने क्रिकेट करियर में लास्ट कुछ समय में काफी ज्यादा ग्रोथ किया है और हाल ही में उन्होंने जो ग्रोथ किया वह काफी बड़ा है। उन्हें बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (Bihar Cricket Association) ने रणजी क्रिकेट में अपनी टीम का उपकप्तान बना दिया है और वह कुछ ही दिनों बाद हमें एक्शन में दिखाई देने वाले हैं।
Vaibhav Suryavanshi की लगी लॉटरी

बता दें कि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने बीते साल आईपीएल में अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया था। उसके बाद से उन्हें क्रिकेट करियर में रैपिड ग्रोथ मिल रही है। कुछ समय पहले वह भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट में खेलते दिखाई दिए थे और वहां भी उन्होंने बवाल काटा था।
अब वह एक बार फिर रणजी क्रिकेट में खेलते नजर आने वाले हैं। उन्होंने अपना रणजी डेब्यू साल 2024 में बिहार की ओर से किया था और अब वह इसी टीम के उपकप्तान का पदभार संभालते दिखाई देने वाले हैं।
साकिबुल गनी के साथ करेंगे कप्तानी
14 साल के वैभव सूर्यवंशी रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में बिहार क्रिकेट टीम (Bihar Cricket Team) को साकिबुल गनी (Sakibul Gani) के साथ लीड करते नजर आएंगे। गनी को कप्तान जबकि सूर्यवंशी को उपकप्तान बनाया गया है। मालूम हो कि साकिबुल गनी की उम्र 26 साल है और वह एक लंबे समय से बिहार क्रिकेट टीम की ओर से खेलते चले आ रहे हैं।
🚨 𝑩𝑹𝑬𝑨𝑲𝑰𝑵𝑮 🚨
14-year-old Vaibhav Suryavanshi has been named Bihar’s vice-captain for the first two matches of the Ranji Trophy 2025/26! 🏏👌#VaibhavSuryavanshi #Bihar #RanjiTrophy #Sportskeeda pic.twitter.com/4W70jYc1Ow
— Sportskeeda (@Sportskeeda) October 13, 2025
15 अक्टूबर से होने जा रहा है टूर्नामेंट का आगाज
मालूम हो कि रणजी ट्रॉफी 2025-26 (Ranji Trophy 2025-26) की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने जा रही है और बिहार क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के साथ खेलते दिखाई देगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पटना के मोइन उल हक स्टेडियम में खेला जाएगा। तो देखना होगा कि इस मैच में कौन सी टीम जीत दर्ज करेगी।
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका
बताते चलें कि 2025-26 रणजी ट्रॉफी के लिए बिहार की ओर से साकिबुल गनी, वैभव सूर्यवंशी, पीयूष कुमार सिंह, भाष्कर दुबे, अर्नव किशोर, आयुष लोहारूका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम और सचिन कुमार खेलते नजर आने वाले हैं। हालांकि इनमें से सभी का प्लेइंग 11 में शामिल हो पाना काफी मुश्किल है।
रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए बिहार की टीम
साकिबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), पीयूष कुमार सिंह, भाष्कर दुबे, अर्नव किशोर, आयुष लोहारूका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम और सचिन कुमार।