14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की कुछ ही दिनों में किस्मत सबसे बड़ा ऊ टर्न लेने वाला है। जानकारी के मुताबिक वह भारतीय टी20 टीम में डेब्यू कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें चोटिल शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह खेलने का अवसर प्राप्त हो सकता है।
अफ्रीका टी20 सीरीज में नजर आ सकते हैं Vaibhav Suryavanshi

बता दें कि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल 2025 में अपने बल्ले से तहलका मचा दिया था। उसके बाद हाल ही में इंडिया ए की ओर से खेलते हुए भी वह कमाल कर रहे हैं। इमर्जिंग एशिया कप 2025 में उन्होंने सबसे पहले यूएई के खिलाफ 144 और उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बलबूते वह इंडियन टी20 टीम में डेब्यू कर सकते हैं।
शुभमन के जगह मिल सकता है मौका
ज्ञात हो कि भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान और स्टार ओपनर शुभमन गिल इंजर्ड हो गए हैं। शुभमन गिल की गर्दन में अकड़न आ गई है। इसके वजह से वह कुछ समय क्रिकेट से दूर रहेंगे। इसके चलते वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) हमें खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
🚨 SHUBMAN GILL WILL TRAVEL WITH TEAM INDIA IN GUWAHATI BUT HIS PARTICIPATION IN 2ND TEST Vs SOUTH AFRICA STILL UNCERTAIN 🚨 (Sports Tak). pic.twitter.com/fdbk4tPw4T
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 17, 2025
9 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज
बताते चलें कि भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 9 दिसंबर से भारत में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान इसी महीने के अंतिम सप्ताह में कर सकती है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उस दौरान हमें टीम इंडिया के स्क्वाड में कौन-कौन खिलाड़ी नजर आएंगे।
Vaibhav Sooryavanshi is putting on a fireworks show 🎇
Watch #INDvUAE in the #DPWorldAsiaCupRisingStars2025, LIVE NOW on Sony Sports Network TV channels & Sony LIV. #SonySportsNetwork #SonyLIV pic.twitter.com/1gNEz5UwHb
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) November 14, 2025
कुछ ऐसा है Vaibhav Suryavanshi का टी20 रिकॉर्ड
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम के लिए अभी तक डेब्यू नहीं किया है। मगर बिहार, इंडिया ए और आईपीएल में कुल मिलाकर उन्होंने 10 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 454 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 144 रनों का है। उनका औसत 45.40 और स्ट्राइक रेट 229.29 का है।
उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। उनके बल्ले से 34 चौके वहीं 44 छक्के निकले हैं। यानी अब तक मिले सभी मौकों पर वो खरे उतरे हैं और उम्मीद है की आगे भी कमाल करते नजर आ सकते हैं।