Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

1489 रन… 6 छक्के-168 चौके, इंटरनेशनल टेस्ट मैच में पहली बार बना ये अटूट रिकॉर्ड, Team India का रहा अहम योगदान

1489 runs... 6 sixes-168 fours, this unbreakable record was made for the first time in an international test match, Team India had an important contribution.

Team India – पाठकों! टेस्ट क्रिकेट का इतिहास कई बड़े रिकॉर्ड्स से भरा पड़ा है, लेकिन अगस्त 1997 में टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका के बीच खेला गया टेस्ट मैच हमेशा के लिए अनोखा बन गया। दरअसल, इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 1489 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 168 चौके लगे।

वहीं सबसे खास बात यह रही कि यह रिकॉर्ड आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है। इस ऐतिहासिक मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) का योगदान बेहद अहम रहा, क्योंकि उनकी मजबूत बल्लेबाजी ने ही श्रीलंका को विशाल स्कोर खड़ा करने का मौका दिया। तो आइये इस बारे में विस्तार से जाने। 

टीम इंडिया की शानदार शुरुआत

1489 रन... 6 छक्के-168 चौके, इंटरनेशनल टेस्ट मैच में पहली बार बना ये अटूट रिकॉर्ड, Team India का रहा अहम योगदान 1दरअसल, यह मैच 2 अगस्त 1997 को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दमदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया (Team India) ने 537 रन बनाकर पारी घोषित की। वहीं इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 143 रन, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 126 रन, और नवजोत सिंह सिद्धू ने 111 रन की पारियां खेलीं। और इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने 69 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया (Team India) की ओर से कुल तीन शतक लगे और पूरी टीम ने 167 ओवर तक बल्लेबाजी कर श्रीलंका पर दबाव बनाने की कोशिश की।

Also Read – जिसे गंभीर और अगरकर नहीं समझते एशिया कप के लायक, उसी खिलाड़ी को बोर्ड बना रहा है वनडे का नया कप्तान

1489 रन... 6 छक्के-168 चौके, इंटरनेशनल टेस्ट मैच में पहली बार बना ये अटूट रिकॉर्ड, Team India का रहा अहम योगदान 2

श्रीलंका का जवाब और इतिहास की सबसे बड़ी पारी

टीम इंडिया (Team India) के 537 रनों के जवाब में श्रीलंका ने शुरुआत में एक विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन इसके बाद इतिहास बदलने वाला था। बता दे सनथ जयसूर्या और रोशन महानामा ने मिलकर टीम इंडिया (Team India) की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 576 रन की साझेदारी की।

  • जयसूर्या ने 340 रन बनाए, जिसमें 36 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
  • महानामा ने 225 रन की शानदार पारी खेली।

और फिर इन दोनों के आउट होने के बाद भी श्रीलंका नहीं रुका। बता दे अरविंदा डी सिल्वा ने 126 रन, कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने 86 रन और युवा महेला जयवर्धने ने 66 रन जोड़े। और आखिर में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 952 रन बनाकर घोषित की, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।

कुल 1489 रन और टूटे सभी रिकॉर्ड

साथ ही इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 1489 रन बनाए। बल्लेबाजों ने मिलकर 168 चौके और 6 छक्के जड़े।

  • भारत की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शतक बनाए।
  • श्रीलंका की ओर से जयसूर्या और महानामा ने तिहरा और दोहरा शतक जड़ा, जबकि डी सिल्वा ने भी शतक लगाया।

हालांकि मैच ड्रॉ रहा, लेकिन इस मुकाबले ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम कर दिया।

टीम इंडिया (Team India)  का योगदान अहम था

1489 रन... 6 छक्के-168 चौके, इंटरनेशनल टेस्ट मैच में पहली बार बना ये अटूट रिकॉर्ड, Team India का रहा अहम योगदान 3

अगर टीम इंडिया (Team India) पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं खड़ा करती, तो शायद श्रीलंका को इतना बड़ा टोटल बनाने का मौका ही नहीं मिलता।  और तो और सचिन, अजहर और सिद्धू की शतकीय पारियों ने मैच का रुख तय किया और इसके बाद श्रीलंका ने टीम इंडिया (Team India) से भी बड़ा रिकॉर्ड खड़ा कर दिया। यही वजह है कि 1997 का यह मुकाबला सिर्फ श्रीलंका की उपलब्धि नहीं, बल्कि टीम इंडिया (Team India) के योगदान से बना एक विश्व रिकॉर्ड है।

Also Read – 4 क्रिकेटर जो शादी से पहले ही बन गए थे पिता, भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर का नाम भी शामिल


FAQs

1997 में भारत और श्रीलंका के बीच हुए इस मैच में कुल कितने रन बने थे?
इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 1489 रन बनाए थे, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा संयुक्त स्कोर है।
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ कितने रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था?
श्रीलंका ने इस मैच में अपनी पहली पारी 952/6 पर घोषित की थी, जो टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!