टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर-नवंबर 2025 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 ओडीआई और 5 टी20 मैचों की शृंखला खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली ओडीआई सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा कई खतरनाक खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में कई खतरनाक मिस्ट्री स्पिनर्स और विकेटकीपर बल्लेबाजों को भेजा जा सकता है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।
6 मिस्ट्री स्पिनर्स को मिल सकता है Team India में मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में 6 मिस्ट्री स्पिनर्स को चुना जा सकता है और कहा जा रहा है कि, ये स्पिनर्स अपने जाल में कंगारू बल्लेबाजों को फँसएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया में वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर तिलक वर्मा और रियान पराग भी गेंदबाजी करते हुए दिखाई देंगे।
3 विकेटकीपर बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका
बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ओडीआई मैचों के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को विकेटकीपर बल्लेबाज की हैसियत से चुना जाएगा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा केएल राहुल और ऋषभ पंत को भी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर स्क्वाड के साथ जोड़ा जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट पर वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – सेमीफाइनल मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, दिग्गज स्पिनर का अचानक निधन, रो रहे कोहली-गंभीर