टीम इंडिया (Team India) को 6 फरवरी 2025 से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की ओडीआई सीरीज खेलनी है और यह ओडीआई सीरीज भारतीय टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ठीक पहले है इसी वजह से इस सीरीज के माध्यम से टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी अपने फार्म को तलाशने की कोशिश करेंगे। टीम इंडिया और इंग्लैंड के दरमियान खेली जाने वाली सीरीज के लिए अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कई खिलाड़ियों को इसके लिए शार्ट लिस्ट कर लिया गया है।
Team India में मिल सकता है युवा खिलाड़ियों को मौका
टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के दरमियान खेली जाने वाली ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई की चयन समिति के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक शर्मा को सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया जा सकता है।
इसके अलावा गेंदबाजी में मैनेजमेंट के द्वारा आकाश दीप और मयंक यादव को चुना जा सकता है। इन चारों ही खिलाड़ियों ने अभी तक टीम इंडिया के लिए ओडीआई क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है ऐसे में यह सीरीज उनके लिए डेब्यू सीरीज साबित हो सकती है।
सीनियर खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को मौका मिल पाना मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के माध्यम से मैनेजमेंट अपने युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन के ऊपर नजर रखेगी। वहीं टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को नजर में रखते हुए आराम देगी।
इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रिंकू सिंह, रियान पराग, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, आवेश खान और मयंक यादव।