टीम इंडिया (Team India) को 6 फरवरी 2024 से इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज में हिस्सा लेना है और इस सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस शृंखला के लिए जल्द से जल्द भारतीय स्क्वाड का भी ऐलान किया जाएगा।
कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस शृंखला के लिए टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। इसके साथ ही 3 युवा खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए ओडीआई क्रिकेट में डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
रोहित-बुमराह-कोहली को नहीं मिलेगा Team India में मौका
इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। ये सभी खिलाड़ी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए महत्वपूर्ण है और इसी वजह से मैनेजमेंट इनके वर्कलोड को मैनेज करने की कोशिश करेगी। ये तीनों ही खिलाड़ी सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय स्क्वाड के साथ जुड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।
ये खिलाड़ी कर सकते हैं टीम इंडिया के लिए डेब्यू
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के लिए इस शृंखला के माध्यम से विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह, फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर श्रेयांस शेडगे और तेज गेंदबाज मयंक यादव अपना डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकते हैं। मयंक यादव ने टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कुछ महीने पहले ही किया है।
इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, केएल राहुल (कप्तान), श्रेयांस शेडगे, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।
इसे भी पढ़ें – 12 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का होगा ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों पर चयनकर्ता अगरकर लगाने जा रहे मुहर