इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा! RCB और CSK के 4-4 खिलाड़ियों को मौका 1

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को बहुत ही कम आराम करने का समय मिलता है क्योंकि उन्हें एक के बाद एक सीरीज खेलनी होती है. इसी कड़ी में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की मेजबानी करनी है.

इंग्लिश टीम के खिलाफ (IND vs ENG) होने वाली इस सीरीज में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 4-4 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इस 15 सदस्यीय टीम में 8 खिलाड़ी सिर्फ चेन्नई और बेंगलुरु के शामिल होंगे.

Advertisment
Advertisment

RCB के इन चार प्लेयर्स को दिया जा सकता है मौका

इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा! RCB और CSK के 4-4 खिलाड़ियों को मौका 2

बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल में खेलने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं. उनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी इस टीम में शामिल किया जा सकता है क्योंकि वे पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के अहम सदस्य बने हुए हैं.

इन दोनों के अलावा स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार को भी मौका दिया जा सकता है और उन्हें इस टीम में शामिल किया जा सकता है. रजत के अलावा युवा पेसर यश दयाल को भी टीम इंडिया में पहली बार जगह मिल सकती है क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2024 में बेहतरीन गेंदबाजी की थी.

CSK के चार खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल

अगर चेन्नई की बात करें तो इस टीम के भी 4 प्लेयर्स को मौक दिया जा सकता है. इसमें सबसे पहला नाम दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का शामिल है. जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम में शामिल हो सकते हैं और ऐसे में उन्हें इस श्रृंखला में शामिल किया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

जडेजा के अलावा चेन्नई की टीम से सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका दिया जा सकता है. गायकवाड़ ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इस श्रृंखला में उन्हें मौका मिल सकता है.

तो वहीं स्टार आलराउंडर शिवम दुबे को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. दुबे को टीम मैनेजमेंट लगातार मौके दे रही है और इस सीरीज में भी उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. दुबे के अलावा शार्दुल ठाकुर को भी मौका मिल सकता है.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का हुआ चयन, मुंबई-राजस्थान के 4-4 तो CSK-RCB के 2-2 खिलाड़ियों को मौका