Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Bangladesh के खिलाफ 3 टी20 मैच की सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान, Kavya Maran की SRH से खेले 3 खिलाड़ियों को जगह

Bangladesh के खिलाफ 3 टी20 मैच की सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान, Kavya Maran की SRH से खेले 3 खिलाड़ियों को जगह

Squad For T20I Series Against Bangladesh: टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे एशिया कप 2025 को समाप्त होने में अब सिर्फ एक सप्ताह का समय रह गया है। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 4 राउंड खेला जा रहा है। इस बार 8 टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ही अगले राउंड में पहुंच पाए। वहीं अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग को ग्रुप स्टेज से ही बाहर का रास्ता तय करना पड़ा।

पिछले कुछ समय से बड़े टूर्नामेंट में अच्छा कर रही अफगानिस्तान से काफी उम्मीदें थी लेकिन इस टीम ने निराश किया और सुपर 4 से पहले ही बाहर हो गई। अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में अपने 3 में से सिर्फ 1 मैच जीता। इस तरह 2 अंक के साथ ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर रही। अफगानिस्तान की एकमात्र जीत हांगकांग के खिलाफ आई थी। वहीं, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी टीमों के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी।

इस टूर्नामेंट से पहले यूएई में खेली गई टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में भी अफगानिस्तान को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। बैक टू बैक खराब प्रदर्शन कर रही अफगानिस्तान की अगली चुनौती बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज है। बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान को 2 से 5 अक्टूबर के बीच 3 टी20 और 8 से 14 अक्टूबर के बीच 3 वनडे खेलने हैं। दोनों ही सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है लेकिन यहां हम सिर्फ टी20 टीम की जानकरी देंगे।

अफगानिस्तान ने कुछ नए चेहरों को बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए किया सिलेक्ट

Bangladesh के खिलाफ 3 टी20 मैच की सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान, Kavya Maran की SRH से खेले 3 खिलाड़ियों को जगह

एशिया कप में खेलने वाले स्क्वाड से अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में कुछ खिलाड़ियों को ड्रॉप भी किया है। इसमें प्रमुख नाम तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी और ऑलराउंडर गुलबदीन नैब का है। इसके अलावा करीम जनत को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। फारुकी की जगह 20 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बशीर अहमद को मौका मिला है।

वहीं अनकैप्ड 18 वर्षीय बल्लेबाज वफीउल्लाह तराखिल को भी मौका मिला है। तेज गेंदबाज अब्दुल्ला अहमदजई मुख्य टी20 टीम में लौट आए हैं। अहमदजई और तराखिल दोनों एशिया कप के लिए रिज़र्व खिलाड़ियों में शामिल थे लेकिन अब बगंलादेश के खिलाफ मुख्य स्क्वाड का हिस्सा बन गए हैं।

SRH के लिए खेल चुके 3 खिलाड़ी भी स्क्वाड का हिस्सा

अफगानिस्तान के द्वारा घोषित किए गए स्क्वाड में 3 ऐसे खिलाड़ी भी जो आईपीएल में काव्या मारन के मालिकाना हक़ वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। ये खिलाड़ी टीम के कप्तान राशिद खान, दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान हैं। राशिद ने तो अपने करियर की शुरुआत ही SRH के साथ की थी और 2021 तक खेले।

वहीं नबी 2017 से लेकर 2021 तक सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल रहे। मुजीब की बात करें तो उन्होंने 2021 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 1 मैच खेला था। इनमें से अब कोई भी एसआरएच के साथ नहीं है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड

राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तराखिल, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, बशीर अहमद, फरीद अहमद मलिक, अब्दुल्ला अहमदजई

रिजर्व: एएम गजनफर और रहमत शाह

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
पहला टी20 2 अक्टूबर शारजाह
दूसरा टी20 3 अक्टूबर शारजाह
तीसरा टी20 5 अक्टूबर शारजाह

FAQs

अफगानिस्तान ने एशिया कप में कहां तक सफर तय किया था?
अफगानिस्तान ने एशिया कप में निराश किया और टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज कब से शुरू होनी है?
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज 2 अक्टूबर से शारजाह में शुरू होनी है।

यह भी पढ़ें: Asia Cup के बीच Board ने नए चयनकर्ता का किया ऐलान, Team के पूर्व Captain को सौंपी जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!