Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, PBKS फ्रेंचाइजी के दिग्गज को सौंपी गई जिम्मेदारी

IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, PBKS फ्रेंचाइजी के दिग्गज को सौंपी गई जिम्मेदारी

IND vs WI: एशिया कप 2025 में हिस्सा ले रही भारतीय टीम ने सुपर 4 राउंड में जगह बना ली है। टीम इंडिया जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है, फैंस को पूरी उम्मीद है कि वह फाइनल तक आसानी से पहुंच जाएगी और खिताब भी अपने नाम कर लेगी। भारत ने अभी तक यूएई और पाकिस्तान को मात दी है, जबकि उसका आखिरी ग्रुप मैच 19 सितंबर को ओमान से है।

एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को होना है और इसके ठीक कुछ दिन बाद यानी 2 अक्टूबर से भारतीय टीम को टेस्ट फॉर्मेट में नजर आना है। टीम इंडिया को अपने घर पर वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है। भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) टेस्ट सीरीज में 2 मैच खेले जाएंगे और ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा है। ऐसे में दोनों ही टीमों का प्रयास जीत के साथ अहम अंक अर्जित करने का होगा।

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) टेस्ट सीरीज का शेड्यूल काफी पहले ही BCCI ने घोषित कर दिया था। हालांकि, अभी इसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिनों में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति स्क्वाड की घोषणा करेगी। इस बीच वेस्टइंडीज ने टेस्ट सीरीज के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है, जिसमें कई जबरदस्त खिलाड़ी शामिल हैं।

IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए PBKS फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

 IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, PBKS फ्रेंचाइजी के दिग्गज को सौंपी गई जिम्मेदारी

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज के शुरू होने में अभी कुछ दिन हैं लेकिन कैरेबियाई टीम का स्क्वाड सामने आ चुका है। भारत के खिलाफ इस जबरदस्त टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रोस्टन चेस को सौंपी गई है, जो कैरेबियन प्रीमियर लीग में PBKS फ्रेंचाइजी सेंट लूसिया किंग्स के लिए खेलते हैं। वहीं उनके डिप्टी के रूप में जोमेल वार्रिकन नजर आएंगे।

बता दें कि रोस्टन चेस को इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत के पहले ही टेस्ट कप्तान बना दिया गया था। चेस ने क्रेग ब्रैथवेट को रिप्लेस किया था, जिन्होंने कई साल तक कमान संभालने के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। अब चेस पर वेस्टइंडीज को भारत में जीत दिलाने की बड़ी चुनौती होगी।

वेस्टइंडीज टीम में IND vs WI सीरीज के लिए हुए अहम बदलाव

भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज (IND vs WI) के लिए वेस्टइंडीज ने अपने स्क्वाड में कुछ अहम बदलाव किए हैं। पूर्व कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। कैरेबियाई टीम के लिए 100 टेस्ट खेल चुके ब्रैथवेट को इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया था। इस सीरीज में वेस्टइंडीज को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद एक इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई गई थी।

इस सीरीज में वेस्टइंडीज को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद एक इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई गई थी। भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ब्रैथवेट के साथ कीसी कार्टी, जोहान लेने और मिकाइल लुईस को भी ड्रॉप कर दिया गया है। ये तीनों भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे।

हालांकि, दो खिलाड़ियों की IND vs WI सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में वापसी भी हुई है। ओपनिंग बल्लेबाज टेगनारिन चंद्रपॉल और एलिक अथानाजे को वापस मौका दिया गया है। चंद्रपॉल ने 10 टेस्ट मैचों में 560 रन बनाए हैं। उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वेस्टइंडीज के लिए खेला था। दूसरी ओर, अथानाजे आखिरी बार उस वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे जिसने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज ड्रॉ कराई थी।

IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का 15 सदस्यीय स्क्वाड

रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उप-कप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज़, जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WINDIES Cricket (@windiescricket)

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
मैच तारीख वेन्यू
पहला टेस्ट 2-6 अक्टूबर नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट 10-14 अक्टूबर अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

FAQs

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत कब से होनी है?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होनी है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कब होगा?
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अगले कुछ दिनों में हो सकता है।

यह भी पढ़ें: एक साथ 3 नए कप्तानों का ऐलान, South Africa के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 के लिए तीन अलग-अलग Team India आई सामने

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!