Team India

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच में अभी टी20 सीरीज खेली गई जिसमें भारतीय टीम (Team India) ने बाजी मारी। भारत को आगामी साल 2026 में अफगानिस्तान के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है। भारत और अफगानिस्तान के बीच पिछले साल की शुरुआत में टी20 सीरीज खेला गया था उसके बाद दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार आपस में भिड़े थे।

अब 2026 में होने वाले इस सीरीज के लिए बीसीसीआई भारत के सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को मौका दे सकती है। तो इस सीरीज के लिए आईए जानते हैं कैसी हो सकती है भारत की टीम-

यशस्वी की अगुवाई में अफगानिस्तान में उतर सकती है टीम

Yashasvi Jaiswal

टीम इंडिया (Team India) के प्रतिभाशाली और आक्रामक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बड़े से बड़े गेंदबाजों को परेशान किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में टीम के कप्तान बन सकते हैं।

यशस्वी भारतीय क्रिकेट का आने वाला कल हैं जिन्हें बीसीसीआई अब और अच्छे से उभारने का काम करेगी। इस कारण इस सीरीज में मैनेजमेंट सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मैदान पर उतारेगी।

ईशान-पृथ्वी की हो सकती है वापसी

सितंबर 2026 में होने वाले इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को वापसी का मौका मिल सकता है। बता दें दोनों खिलाड़ी काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज से दोनों की एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

बता दें ईशान जहां नवंबर 2023 के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं वहीं पृथ्वी की बात की बात की जाए तो वह साल 2021 के बाद टीम में खेलते नजर नहीं आए। मैनेजमेंट ने ईशान को घरेलू क्रिकेट में खेलने के आदेश दिए तो वहीं पृथ्वी को बोर्ड ने उनकी फिटनेस और अनुशासनहीनता के कारण टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।

अफगानिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसी दिख सकती है Team India

यशस्वी जायसवाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रजत पाटिदार, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, सांई सुदर्शन, नीतिश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, आर सांई किशोर, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, मयंक यादव, हर्षित राणा।

Disclaimer: अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभी तक भारत की टीम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि भारत की टीम कुछ ही दिख सकती है।

यह भी पढ़ें: एक-दो नहीं बल्कि भारत के पास हैं 3-3 कोहली, विराट के संन्यास के बाद नहीं खलने देंगे उनकी कमी