Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया (Team India) के टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup) के अभियान का अहम हिस्सा था। हालांकि, उन्हें टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के दौरान एक भी मैच में खेलने का मौका मिला था, लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच (Head Coach) गौतम गंभीर उनकी उपयोगिता और काबिलियत से अच्छी तरह परिचित हैं।
Sanju Samson को IND vs WI टेस्ट सीरीज में बनाया जा सकता है कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व टेस्ट चैंपयिनशिप 2025-27 के दौरान अपने घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रूप में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को नियुक्त कर सकते हैं। वेस्टइंडीज एक कमजोर टेस्ट टीम है, ऐसे में गंभीर टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में Rinku Singh का हो सकता है पदार्पण
भारतीय क्रिकेट टीम में रिंकू सिंह अहम खिलाड़ियों में से एक हैं और वें एक फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। ऐसे में गंभीर उन्हें टेस्ट मैच में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू का मौका दे सकते हैं। उन्हें टेस्ट में भी फिनिशर की भूमिका दी सकती है, जैसा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स अपनी टीम के लिए करते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स को कई सारे मैच जिताए हैं और टीम इंडिया के लिए वें ऐसा काम कर सकते हैं।
Yuzvendra Chahal और Riyan Parag का हो सकता है डेब्यू
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से दिग्गज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग का पदार्पण हो सकता है। ऐसे में संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल समेत तीन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जो राजस्थान के लिए खेलते हैं।
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रियान पराग, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (कप्तान-विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, हर्षित राणा, खलील अहमद, टी नटराजन।