Team India: भारतीय टीम वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहा है। यह इस साल की आखिरी सीरीज है। भारत को अगले साल कई देशों के साथ भिड़ना है। भारत को अक्टूबर 2025 में बांग्लादेश की सरजमीं पर 3 मैचं की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में मुंबई इंडियंस के 6 खतरनाक खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए क्या हो सकती है टीम इंडिया (Team India)-
मुंबई इंडियंस के 6 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर में बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज खेलना है। इस सीरीज में आईपीएल की सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस के 6 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है। उन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्जुन तेंदुलकर के शामिल होने की संभावना है।
तिलक वर्मा कर सकते हैं कमबैक
बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज से तिलक वर्मा वनडे क्रिकेट में कमबैक कर सकते हैं। बता दें कि तिलक वर्मा मौजूदा समय में काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। टी20 में उन्होंने धमाल मचा रखा है। तिलक ने अभी हाल ही में टी20 में बैक-टू-बैक 3 शतक जड़े हैं। उनकी इस धांसू पारी के आधार पर ऐसी संभावना जताई जा रही है कि तिलक एक फिर से वनडे में कमबैक कर सकते हैं।
बता दें कि तिलक ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। हालांकि वनडे में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है लेकिन टीम उनके मौजूदा फॉर्म को देखकर तिलक को एक बार मौका दे सकती है।
यशस्वी-अर्जुन को मिल सकता है डेब्यू का मौका
भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के गेंदबाजों को दहशद में डाल रखा है, उन्हें इस सीरीज में वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका मिल सकता है। जायसवाल ने टी20 और टेस्ट में डेब्यू कर लिया और दोनों फॉर्मेट में कमाल भी कर रहे हैं। अब सेलेक्टर्स उन्हें वनडे में डेब्यू का मौका देना चाहेगी।
उनके साथ ही सेलेक्टर्स घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से शोर मचाने वाले गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को भी डेब्यू का मौका दे सकती है। अर्जुन ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में अपना पहला फाइव विकेट हॉल लिया है।
बांग्लादेश के खिलाफ संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर।
यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर की अचानक चमकी किस्मत, IPL 2025 में हुई एंट्री, इस टीम का बनेंगे हिस्सा