IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कई सारे स्टार खिलाड़ी श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद इस समय दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस बाद टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो सीरीज खेली जाएगी, जिसमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज (T20I Series) और तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जाएगी। टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे और टी20 टीम (T20 Team) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) करेंगे।
IND vs BAN की टी20 सीरीज में CSK और MI के 5-5 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत बनाम बांग्लादेश की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के पांच-पांच खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और नेहाल वढेरा को मौका मिल सकता है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और तुषार देशपांडे को मौका मिल सकता है।
6 तारीख से खेली जाएगी सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से उत्तर प्रदेश के कानपुर में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा, दूसरा मैच नौ अक्टूबर और टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा।
IND vs BAN के बीच टी20 सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, नेहाल वढेरा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा, वेंकटेश अय्यर, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रियान पराग।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4….. भारत देश के लाल ने अमेरिका के लिए जड़ा शतक, 121 रन जड़ मचाया कोहराम, लगाए 7 चौके 5 छक्के