RCB

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नजर इस समय टीम इंडिया (Team India) के लिए कम से कम दो-तीन आईसीसी खिताब जीतने पर है। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगले साल पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के लिए अभी से तैयारियों में जुटे हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के जरिए दोनों टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे सकती हैं।

Team India में RCB के पांच खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

Team India
Team India

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज में भारतीय टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कई खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने के मजबूत दावेदार हो सकते हैं। इन खिलाड़ियों ने न केवल आईपीएल में, बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी है। इस लिस्ट में दो बल्लेबाज शामिल और तीन तेज गेंदबाज शामिल हो सकते हैं । पहला नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और दूसरा नाम घरेलू क्रिकेट में और आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले रजत पाटीदार का नाम शामिल हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

तीन तेज गेंदबाजों को दिया जा सकता है मौका

भारतीय क्रिकेट टीम में इंग्लैंड के खिलाफ RCB के तीन तेज गेंदबाजों को टीम इंडिया की ओर से मौका दिया जा सकता है। कोच गौतम गंभीर टीम में डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट और मध्यम गति के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल, स्विंग और गति से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले मोहम्मद सिराज और तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में तेज गेंदबाज यश दयाल को भी मौका मिल सकता है। इन तीनों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है।

ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर खेलने 15 नहीं जाएंगे ये पूरे 20 भारतीय खिलाड़ी, हार्दिक-शमी तक की वापसी, पराग और रिंकू का भी डेब्यू