Gautam Gambhir

 Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस समय भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से सीरीज खेलनी है। गौतम (Gautam Gambhir) का पूरा ध्यान इस समय आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर है और इस सीरीज के जरिये वें तैयारियों को परखना चाहेंगे।

Guatam Gambhir अपने चेले Shubman Gill को बना सकते हैं कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! गौतम गंभीर का चेला कप्तान, रोहित-कोहली बाहर 1

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त 2025 में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। अगस्त 2025 में होने वाले इस दौरे पर टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।हेड कोच गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश के दौरे पर शुभमन गिल को कप्तानी की भूमिका सौंप सकते हैं। शुभमन गिल एक बेहद प्रतिभाशाली और होनहार बल्लेबाज हैं और अपनी काबिलियत दुनिया को दिखा चुके हैं। हालांकि, अब देखने वाली बात यह है कि कप्तान के रूप में गिल का प्रदर्शन कैसा रहता है। आईपीएल में कप्तान के रूप में उनका रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है।

Shubman Gill को भविष्य के लिए तैयार कर रहे Gambhir

शुभमन गिल पिछले कुछ सालों से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट और वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है। और अब टी20 में भी अपनी जगह पक्की की है। गिल इस समय उपकप्तान हैं, ऐसे में गंभीर भविष्य को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान की जिम्मेदारी दे सकते हैं। गंभीर टीम इंडिया के अगले कप्तान के रूप में गिल को तैयार करना चाहते हैं। हालांकि, देखने वाली बात यह होगी कि गंभीर का यह फैसला भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सकारात्मक साबित होता या नकारात्मक।

Rohit Sharma और Virat Kohli को मिल सकता है आराम

बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा गंभीर कमजोर बांग्लादेश टीम के खिलाफ इस सीरीज में अपने युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके दे सकते हैं। रोहित और कोहली का आराम पर होने से युवा खिलाड़ियों के लिए मौका होगा, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली का आराम लेने से युवा खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिलेगा।

ऐसी हो सकती है टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, (संजू सैमसन), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवन दुबे, वेंकटेश अय्यर, अर्शदीप सिंह।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: रोहित कप्तान, गिल उपकप्तान, इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया