15-member Indian team announced for the 3-match ODI series against the Kiwis! Only 6 players from World Cup 2023 included

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड टीम के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें उसे 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को न्यूज़ीलैंड टीम के साथ अपनी अगली सीरीज 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज न्यूज़ीलैंड में खेली जाएगी।

इसको लेकर आई खबर के अनुसार इसमें वर्ल्ड कप 2023 के केवल 6 खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर न्यूज़ीलैंड के साथ होने जा रही वनडे सीरीज में कौन कौन खेल सकता है।

Advertisment
Advertisment

न्यूज़ीलैंड से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी Team India

new zealand national cricket team world cup 2023

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को कीवी टीम के साथ अपनी अगली सीरीज साल 2026 में खेलनी है। यह सीरीज अक्टूबर-नवंबर में खेली जाएगी। भारतीय टीम को साल 2026 में न्यूज़ीलैंड दौरे पर जाना है, जहां वह न्यूज़ीलैंड टीम के साथ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी खेलते दिखाई नहीं देंगे।

कई सीनियर खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, केएल राहुल जैसे कई खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा। खबरों की मानें तो टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं। वहीं वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर गिल को कप्तान नहीं बना दिया जाता। इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. इंग्लैंड में रॉयल लंदन वनडे कप खेलने पहुंचे पृथ्वी शॉ ने बल्ले से लगाई आग, इतिहास रचते हुए जड़ा 244 रन का दोहरा शतक