Team India: चैपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का सबसे रोमांचक मुकबाला खेला जा रहा है। जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है। इस वनडे टूर्नामेंट के बाद भारत को कई अन्य वनडे सीरीज खेलना है।
इस टूर्नामेंट से पहले हुए भारत-इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को क्लीन स्विप किया था। अब एक बार फिर से दोनों टीमों को साल 2026 में 3 मैचों की टी 20 सीरीज के लिए आपस में भिड़ना है। जिसके लिए कहा जा रहा है कि शायद शुभमन गिल टीम की अगुवाई कर सकते हैं। इसमें उनका साथ श्रेयस अय्यर उपकप्तान बनकर देंगे।
शुभमन गिल को मिलेगी कप्तानी!
बता दें टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड को अगले साल जुलाई में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है।
दरअसल रिपोर्ट आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं जिस कारण उनकी जगह टीम में शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है। गिल को धीरे-धीरे कप्तानी पद के लिए तैयार किया जा रहा है। गिल वर्तमान में टीम के उपकप्तान हैं।
श्रेयस अय्यर बन सकते हैं उपकप्तान
इस सीरीज के लिए भारत के उपकप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर को चुना जा सकता है। अय्यर टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी वक्त मैच को पलटने का हुनर रखते हैं। अय्यर ने घरेलू टूर्नामेंट और आईपीएल में अपनी कप्तानी में टीम को चैपियन बनाया है। साथ ही अय्यर वर्तमान में काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। अय्यर ने 66 मैच में 47.58 की औसत से 2617 रन बनाए है।
IND vs END के लिए संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
Disclaimer: इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है। यह केवल लेखक द्वारा अनुमानित टीम है।
यह भी पढे़ं: भारत के लिए सिर्फ 1 मैच खेलकर ही गुमनाम हुआ नाई का बेटा, द्रविड़ के बाद अब गंभीर भी नहीं दे रहे मौका