15-member Indian team announced for the home T20 series against England! 5 mystery spinners get a chance at the same time

Team India: इंडियन क्रिकेट टीम आज (8 नवंबर) शाम से साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है, जिसका पहला मैच डरबन में खेला जाएगा। इस मैच के लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। चूंकि भारत और साउथ अफ्रीका आखिरी बार साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान आमने-सामने आई थीं और उस दौरान कांटे की टक्कर देखने को मिली थी।

हालांकि इस सीरीज के आगाज से पहले ही भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। खबरों की मानें तो इंग्लैंड टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की ओर से एक दो नहीं बल्कि 5 मिस्ट्री स्पिनर्स खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लैंड टी20 सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी Team India

team india

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को जनवरी 2025 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर आई खबर के अनुसार इस सीरीज में 5 ऐसे स्पिनर्स को मौका दिया जा सकता है, जिनकी गेंदों को समझना विरोधी टीम के लिए नामुमकिन सा हो जाता है। मालूम हो कि साल 2025 की शुरुआत में इंग्लिश टीम को भारत दौरे पर आना है और वह भारतीय टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज के साथ ही साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है।

इन 5 स्पिनर्स को मिल सकता है मौका

मौजूदा जानकारी के अनुसार भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज में वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को मौका दिया जा सकता है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं कर दिया जाता। कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। बताते चलें कि इस सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने जा रहा है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, अवेश खान, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुन्दर।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: पहली बार काबुल में मैच खेलेगा भारत, अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 के लिए टीम इंडिया घोषित! हार्दिक-राहुल को जय शाह ने दी खास जिम्मेदारी