Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर एक कमाल की शुरुआत की है और अब वह अपना अगला मुकाबला अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ खेलने वाली है। भारत-पाकिस्तान की यह टक्कर 23 फरवरी को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में होगी और इसके लिए भारत की स्क्वॉड सामने आ गई है।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया की जो स्क्वॉड सामने आई है उसमें कोलकाता नाईट राइडर्स के एक दो नहीं बल्कि 6 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत की टीम कैसी है।
पाकिस्तान मुकाबले के लिए भारत की टीम आई सामने
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ होने जा रहा मैच एक हाई वोल्टेज मैच होने वाला है। चूंकि टीम इंडिया पाकिस्तान से 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का बदला लेने के लिए उतरेगी। वहीं पाकिस्तान टीम टीम इंडिया से हालियां आईसीसी इवेंट्स का बदला लेने की कोशिश करेगी। इस वजह से बीसीसीआई ने उसी टीम का ऐलान किया है, जोकि बांग्लादेश के साथ खेलते दिखाई दी थी। यानी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है। इनमें से 6 खिलाड़ी केकेआर के हैं।
बता दें कि वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा केकेआर के मौजूदा स्क्वॉड का हिस्सा हैं। वहीं शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव पहले इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में देखना होगा कि इन सभी में से किस-किस को प्लेइंग 11 में जगह बनाने का मौका मिलेगा।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेसय अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।