Team India: टीम इंडिया (Team India) को अभी ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेला है इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेलना है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ अपनी अगली सीरीज अक्टूबर नवंबर 2025 में खेलना है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले की सीरीज खेलनी है। तो आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए क्या होगी इंडिया की टीम-
BGT खेलने वाले मात्र 7 खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल
टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलना है। इस सीरीज के बाद भारत को कई देशों के साथ सीरीज खेलना है। जिसमें से एक ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ है। बता दें टीम को 2025 में अक्टूबर और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की ODI सीरीज खेलनी है।
इस सीरीज में बॉर्डर गावस्कर सीरीज में खेलने वाले 7 खिलाड़ी टीम में नजर आ सकते हैं। उन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पतं (वकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर) और जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं।
मोहम्मद शमी कर सकते हैं वापसी
इस सीरीज में लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मैदान पर वापसी हो सकती है। मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से चोटिल होने के कारण क्रिकेट मैदान से दूर चल रहें थे। उन्हें आखिरी बार पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलते देखा गया था।
बता दें की पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान शमी चोटिल हो गए थे और वर्ल्ड फाइनल के बाद से ही उन्होंने कोई मुकाबला नहीं खेला है। उन्होंने सर्जरी कराई थी, जिसके बाद अब उन्होंने रणजी में वापसी की है।
ये हो सकती है इंडिया की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (वकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।