Team India: भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है। इसके बाद भारत को अब सीधे अगले साल सीरीज खेलनी है।
साल 2025 की पहली सीरीज भारत को घर पर इंग्लैंड के साथ खेलना है। भारत को इंग्लैंड के साथ पांच टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस एक दिवसीय सीरीज के लिए क्या हो सकता है टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड आईए जानते हैं-
रोहित-कोहली-बुमराह को आराम
बता दें कि भारत को अपने ही घर पर इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जोकि 6 फरवरी से खेला जाना है। इस सीरीज के लिए टीम के बड़े और अनुभव खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) तीनों को चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए आराम दिया जा सकता है। दरअसल 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है। जिसके लिए सेलेक्टर्स टीम के कप्तान सहित कोहली और बुमराह को भी आराम दिया जा सकता है।
LSG-KKR से 6 प्लेयर्स को मौका
ऐसा कहा जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाृ सकता है ऐसे में टीम के किफायती बल्लेबाज और गेंदबाज की जरूरत होगी। जिसके लिए कोच गंभीर अपनी आईपीएल टीम केकेआर और एलएसजी के 6 खिालड़ियों को मौका दे सकते हैं।
जिसमें कोलकाता नाईट राइडर्स से हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह को लिया जा सकता है तो वहीं अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो मयंक यादव, केएल राहुल और रवि बिश्नोई को लिया जा सकता है।
यह हो सकता है Team India का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।