Team India: भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के बाद कई देशों के साथ सीरीज खेलनी है, जिसमें से भारत को एक सीरीज इंग्लैंड के साथ भी खेलनी है। भारत को जनवरी 2025 में इंग्लैंड के साथ 5 मौचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है। भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी। इस सीरीज में मोहम्मद शमी और भुवनेश्व कुमार का कम बैक हो सकता है। तो इस सीरीज के लिए क्या हो सकता है टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड आईए बताते-
हार्दिक पांड्या हो सकते हैं कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में भारत की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी जा सकती है। इस सीरीज के टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया जा सकता है। भारत को 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खेलना है, जिसके टीम के बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। जिस कारण इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नजर आना मुश्किल है। इस लिए टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या को चुना जा सकता है। हार्दिक ने इससे पहले भी टीम के कप्तानी की है।
शमी-भुवनेश्वर को मिल सकता है वापसी का मौका
लंबे समय के बाद टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और दाएं हाथ के तेज़-मध्यम गेंदबाज भुवनेश्व कुमार को टीम में वापसी का मौका मिल सकता है। दोनों खिलाड़ी लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। भुवनेश्वर ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2022 में खेला था।
बात करें मोहम्मद शमी की तो वह चोटिल होने के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लगी थी। जिसके बाद से वह क्रिकेट से दूर थे। सर्जरी के बाद अब वह पूरी तरह फिट हैं और रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे हैं। जिसके बाद यह आशंका जताई जा रही है कि शमी टीम में वापसी कर सकते हैं।
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।
यह भी पढ़ें: साई सुदर्शन-देवदत्त-पाटीदार को मौका, गिल-सरफराज-राहुल चोटिल होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली 18 सदस्यीय भारतीय टीम