IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे के समाप्त होने के साथ ही टेस्ट सीरीज (IND vs NZ) की तैयारियों में लग गई है। भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की। हालांकि, वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है।
हालंकि, इस सीरीज के बाद टीम इंडिया का पूरा ध्यान इस समय आने वाली कई सारी टेस्ट सीरीज और टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पर है। टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम की चुनौती का सामना करना है।
IND vs NZ की टेस्ट सीरीज में SRH-CSK के 4 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत बनाम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इस दौरान इंडियन प्रीमियर लीग की पांच बार की आईपीएल टाइटल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और आईपीएल के 17वें सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद के चार – चार खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की शुरुआत के बाद होगी। इसेक बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी।
SRH-CSK के इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
इंडियन प्रीमियर लीग के सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल, टी नटराजन,वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार की टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। जबकि पांच बार की आईपीएल टाइटल चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, अंजिक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है। इसके अलावा टीम इंडिया के विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत की जगह टेस्ट टीम में पक्की है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अंजिक्य रहाणे, यशस्वी जयसवाल, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन,वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर।
यह भी पढ़ें: 19 तारीख से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! कोहली-रोहित बाहर, शमी-हार्दिक लौटे