Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) हाल ही में श्रीलंका दौरे से लौटी है, जहां टीम इंडिया (Team India) ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में 3-0 जीत दर्ज की थी और वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी 2-0 से टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हेड कोच गौतम गंभीर का यह पहला विदेशी दौरा होने के साथ ही बतौर हेड कोच उनका पहला टास्क भी था।
Team India खेलेगी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ साल 2026 के अगस्त महीने में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 के चक्र के दौरान खेली जाएगी। भारतीय क्रिकेट टीम इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगी। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कई सारे युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। इस दौरे पर कई सारे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
KL Rahul निभा सकते हैं कप्तान की जिम्मेदारी
भारतीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका क्रिकेट टीम के इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के लिए केएल राहुल कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए कप्तान की भूमिका निभाते हैं और ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच केएल राहुल के टेस्ट क्रिकेट में कप्तान नियुक्त कर सकते हैं क्योंकि टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के बाद रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले केएल राहुल और गंभीर एलएसजी के लिए एक साथ काम कर चुके हैं।
Rinku Singh और Sanju Samson को मिल सकता है मौका
इस दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया के फिनिशर के रूप में खेलने वाले रिंकू सिंह को मौका दे सकते हैं। इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान की भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दे सकते हैं। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स रिंकू सिंह टीम इंडिया के मध्यक्रम में आजमाया जा सकता है।
SL vs IND के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल।