Team India: टीम इंडिया (Team India) ने बीते कुछ टेस्ट सीरीज से जीत का स्वाद नहीं चखा है। अभी हाल ही में हुए इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज में भी भारत ने सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। इस सीरीज में भारत जीत हासिल करने में नाकाम रहा। अब एक बार फिर से भारतीय टीम (Team India) को अगले महीने एक टेस्ट सीरीज खेलना है जिसके लिए टीम अब पूरी तरह से तैयार है। भारत को अगले महीने वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है जिसके लिए बीसीसीआई ने लगभग टीम का सेलेक्शन कर लिया है।
अब सीरीज के लिए भारत की टीम भी सामने आ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि एक बार फिर से इस सीरीज में शुभमन गिल ही भारत की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। साथ ही कई खिलाड़ियों को वापसी भी हो सकती है। तो आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए कैसी हो सकती है भारतीय टीम-
अक्टूबर में भारत से भिड़ेगी वेस्टइंडीज टीम
टीम इंडिया (Team India) फिलहाल एशिया कप (Asia Cup) में व्यस्त है। भारत का पूरा ध्यान मौजूदा समय में एशिया कप (Asia Cup) में केंद्रित है। लेकिन इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद ही टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर रेहगी। सीरीज की शुरुआत 02 अक्टूबर से होगा और इसका समापन 14 सिंतबर को होगा। बता दें इससे पहले भारत और वेस्टइंडीज साल 2023 में आपस में भिड़ी थी।
शुभमन गिल को बनाया जा सकता है टीम इंडिया का मुखिया
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारत का मुखिया युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को बनाया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गिल को जून में हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था।
साथ ही गिल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। गिल की उसी सूझबझ और प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड एक बार फिर से गिल को यह जिम्मेदारी सौंप सकती है।
🚨Team India’s likely Test squad vs West Indies [Times Now] 🇮🇳🏏 pic.twitter.com/yrtG9fvzEp
— CricketGully (@thecricketgully) September 9, 2025
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है वापसी का मौका
बता दें इस सीरीज के शुरु होने से पहले इसे लेकर कई रिपोर्ट्स आ रही हैं। ऐसा संभावना जताई जा रही है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में लंबे इंतजार के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी हो सकती है।
दरअसल टेस्ट टीम के उपकप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल होने के कारण इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। जिस कारण बोर्ड उनकी जगह ईशान की वापसी करवा सकती है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि अक्षर पटेल की भी इस सीरीज में वापसी हो सकती है। चूकि ये सीरीज भारतीय सरजमीं पर ही खेला जाना है इस कारण अक्षर को स्क्वाड में जगह मिल सकती है।
IND vs WI टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
पहला टेस्ट- 02-06 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम 9:30 AM
दूसार टेस्ट- 10-14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, 9:30 AM
वेस्टइंडीज के साथ भारत की संभावित Team India
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरण, साई सुदर्शन, करुण नायर, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
IND vs WI के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज कब खेली गई थी?
भारत के टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का कप्तान किसे बनाया गया है?
यह भी पढ़ें: Ban vs SL: सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने मारी बाजी, श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर मैच पर किया कब्जा