WTC Final 2025

WTC 2025 Final: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन दिनों दिलीप ट्रॉफी में खेलने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर नजर रख रहे हैं। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नजर टी20 विश्व कप जीतने के बाद अब आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025 Final) पर है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर मिलकर WTC 2025 Final की तैयारी में लगे हुए हैं।

WTC 2025 Final से Sarfraz Khan, Rishabh Pant हो सकते हैं बाहर

Rishabh Pant
Rishabh Pant

2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम के हेड कोच गंभीर अभी से तैयारी कर रहे हैं और खिलाड़ियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। गौतम गंभीर जब से टीम के  हेड कोच बने हैं, कई सारे बड़े निर्णय ले रहे हैं। इस दौरान वें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान को टीम से बाहर किया जा सकता है। ऋषभ पंत की वापसी चोट के बाद हुई है, लेकिन पंत खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और टी20 विश्व कप से रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। गंभीर ऐसे खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा करते हैं जो प्रदर्शन कर सकें।

दिलीप ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन की वजह से किए जा सकते हैं बाहर

2025 में होने वाली दलीप ट्रॉफी के दौरान अगर ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान खराब प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल से बाहर किया जा सकता है। दलीप ट्रॉफी को हमेशा से भारतीय टीम में चयन के लिए एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट माना जाता है, और इस मंच पर अच्छा प्रदर्शन चयनकर्ताओं के निर्णयों को प्रभावित करता है। इन तीनों खिलाड़ियों ने पहले मैच में सस्ते में पवेलियन लौट हो गए हैं। ऐसे में आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है।

दूसरे हार्दिक की हो सकती है वापसी

भारतीय टेस्ट टीम में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया के दूसरे हार्दिक पांड्या कहे जाने वाले शार्दुल ठाकुर की वापसी हो सकती है। शार्दुल गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकती है। हालांकि, इसके लिए दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी करनी होगी।

WTC 2025 Final के लिए ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रजत पाटीदार, रवींद्र जेडजा, रवि अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, ऋतुराज गायकवाड़, मुशीर खान।

यह भी पढ़ें: आखिरकार टीम इंडिया को मिल ही गया बुमराह से भी खतरनाक बॉलर, गेंदबाजी के साथ खतरनाक बल्लेबाजी, हर दूसरी गेंद पर लगाता छक्का