टीम इंडिया को T20 World Cup के सुपर-8 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून के दिन बारबाडोस के मैदान में खेलना है। IND vs AFG मैच भारतीय टीम के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मैच को जीतकर भारतीय टीम अपने विजयी अभियान की शुरुआत करने की कोशिश करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, IND vs AFG मैच के लिए बीसीसीआईकी मैनेजमेंट ने अपनी तैयारियों को पुख्ता कर लिया है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इस मैच के लिए खास प्लानिंग से टीम को तैयार किया है।
IND vs AFG के लिए हैं 5 बल्लेबाज
IND vs AFG मैच के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने 5 बेहतरीन बल्लेबाजों को मौका दिया है और ये सभी बल्लेबाज अकेले ही मैच को अपने नाम करने में सफल हो सकते हैं। बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज शामिल किया है। ये सभी बल्लेबाज इस समय शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और इसी वजह से सभी टीम इनसे डरे हुए हैं।
IND vs AFG के हैं 6 ऑलराउंडर
IND vs AFG मैच में भारतीय टीम के पास 6 ऑलराउंडर हैं और ये ऑलराउँर अपने दम पर किसी भी मैच के नतीजे को बदलने में सक्षम हैं। बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने IND vs AFG मैच के लिए रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को बतौर ऑलराउंडर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। इनके अलावा भी बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने अपनी टीम के साथ हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह को बतौर ऑलराउंडर स्क्वाड का हिस्सा बनाया हुआ है।
IND vs AFG मैच के लिए चुने गए हैं 2 विकेटकीपर
IND vs AFG मैच के लिए मैनेजमेंट के द्वारा 2 बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दिया गया है। IND vs AFG मैच के लिए चयन समिति ने ऋषभ पंत और संजू सैमसन को स्पेशलिस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया है। हालांकि प्लेइंग 11 में कोई एक ही विकेटकीपर के तौर पर शामिल होंगे।
IND vs AFG मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल।
इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने की थी फिक्सिंग! इमाद वसीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सच्चाई से उठाया पर्दा