Team India : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे का आखिरी मुक़ाबला टीम इंडिया ओवल के मैदान में खेल रही है. बाद टीम इंडिया भारत जाएगी और वापिस वाइट बॉल क्रिकेट की ओर बढ़ जाएगी. टीम इंडिया इस को भारत बाद एशिया कप का मुक़ाबला खेलना हुई. इसके लिए टीम इंडिया अभी से तैयारियों में जुट गयी है.
वहीं टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के साथ एकदिवसीये क्रिकेट की सीरीज भी खेलनी है. इस सीरीज के लिए अभी से ही खिलाड़ियों का चयन होना शुरू हो गया है. एकदिवसीये मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यों की टीम चुनी जा रही है. आइये आपको बताते हैं की आखिर किन खिलाड़ियों को मिल सकती है इस टीम में जगह.
कब और कहाँ होगा मुक़ाबला
वहीं अगर हम न्यूज़ीलैंड के साथ मुक़ाबले की बात करे तो ये मुक़ाबला भारत में खेला जायेगा. न्यूज़ीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. टीम को तीन एकदिवसीये मुक़ाबले खेलने हैं. इस मुक़ाबले की शुरुआत 11 जनवरी से होगी. पहला मुक़ाबला वडोदरा में खेला जायेगा. वहीं इसके बाद दूसरा मुकबला 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है.
इसके साथ आखिरी एकदिवसीये मुक़ाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है. ये तीनों ही मुक़ाबला 2027 विश्वकप से पहले बेहद खास है. ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज पर बेहतर प्रदर्शन कर मुक़ाबले को अपने नाम करना चाहेगी.
रोहित की कप्तानी में खेल सकती है टीम
वहीं न्यूज़ीलैंड के साथ इस मुक़ाबले में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए नज़र आएगी, बता दें, रोहित शर्मा ने अबतक टीम इंडिया के एकदिवसीये फॉर्मेट से संन्यास नहीं किया है. उम्मीद ये की जा रही है कि रोहित शर्मा आने वाले 2027 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं.
वहीं वर्ल्ड कप से पहले होने वाले सभी मुक़ाबलों में टीम इंडिया की कमान रोहित के ही हाथों में होने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में न्यूज़ीलैंड के साथ होने वाले मुक़ाबले में भी लगभग ये तय माना जा रहा है की रोहित ही टीम की निगरानी करते हुए नज़र आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें : ओवल टेस्ट के बीच खेल जगत के लिए आयी बुरी खबर, 26 वर्षीय ताबड़तोड़ विकेटकीपर ने अचानक लिया संन्यास
ये खिलाड़ी भी हो सकते है शामिल
इसके साथ ही इस टीम में टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल भी शामिल हो सकते हैं. शुभमन गिल टीम इंडिया के खतरनाक बल्लेबाज़ों में से एक हैं. वहीं इस दौरे ऊपर गिल टीम इंडिया के उपकप्तान भी हो सकते हैं. वहीं इसके साथ ही इस टीम में टीम इंडिया धाकड़ मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को भी मौका मिल सकता है.
अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम के लिए शानदार मुक़ाबला खेला था. वहीं अब वो इस मुक़ाबला में भी शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही इस टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल को भी शामिल किया जा सकता है.
संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.
नोट – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें : आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, 15 के 15 अविवाहित खिलाड़ियों को मिला मौका