Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, 15 के 15 अविवाहित खिलाड़ियों को मिला मौका

आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, 15 के 15 अविवाहित खिलाड़ियों को मिला मौका

Team India Squad For World Cup 2025: अगले महीने सितंबर के अंत में आईसीसी वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) की शुरुआत होने जा रही है और इसके लिए भारत की टीम कैसी होगी इसको लेकर एक काफी बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत की 15 सदस्यीय टीम में सभी की सभी अविवाहित खिलाड़ियों को मौका मिलने जा रहा है। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।

30 सितंबर से शुरू होने जा रहा है महिला World Cup 2025

Harmanpreet Kaur and Smriti Mandhana

2025 आईसीसी वूमेन्स वर्ल्ड कप (2025 ICC Women’s World Cup) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) की ओर से कौन-कौन खिलाड़ी खेलते दिखाई देने वाली हैं के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए की इस बार का यह टूर्नामेंट एक बार फिर आठ टीमों के बीच खेला जा रहा है। आईसीसी वूमेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर मंगलवार के दिन भारत-श्रीलंका मुकाबले से होने जा रही है। वहीं इसका फाइनल 2 नवंबर को होने वाला है।

मालूम हो कि यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने जा रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि कौनसी टीम इसका खिताब अपने नाम करेगी। इसके डिफेंडिंग चैंपियन की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia women’s cricket team) है।

सभी अविवाहित खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

बता दें कि आईसीसी वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 (World Cup 2025) के लिए बीसीसीआई (BCCI) भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्क्वाड में उन सभी खिलाड़ियों को ही मौका दे सकती है, जो की हाल ही में अभी इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई थीं। चूंकि इंग्लैंड दौरे पर इन सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इंडिया को 2-1 से सीरीज जीतने में मदद की थी।

ज्ञात हो कि इस स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ी अभी अविवाहित हैं। ऐसे में आगामी वर्ल्ड कप के लिए अगर इन्हीं को चुना जाता है तो सभी के सभी 15 खिलाड़ी अविवाहित ही रहेंगी।

यह भी पढ़ें: सिराज और सुन्दर ने ढहाया अंग्रेजों पर कहर, ओवल टेस्ट में हुई टीम इंडिया की शानदार वापसी, जानिए दूसरे दिन का पूरा घटनाक्रम

हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना कर सकती हैं टीम को लीड

बताते चलें कि लास्ट काफी समय से भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ही संभाल रही हैं। ऐसे में आगामी वर्ल्ड कप (World Cup) में भी यही दोनों को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हरमनप्रीत कौर कप्तान जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान का पदभार सौंप सकती हैं।

वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारत की संभावित टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे और राधा यादव।

नोट: बीसीसीआई ने आईसीसी वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि ऐसी ही टीम का चयन किया जा है।

यह भी पढ़ें: IPL के 3 मिस्ट्री स्पिनर्स की एंट्री, पाटीदार को भी मौका, श्रीलंका T20I सीरीज के लिए भारत की ये 16 सदस्यीय टीम तैयार

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!