चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया अब अपने अगले पड़ाव की ओर बढ़ चुकी है. टीम इंडिया की नज़र वाइटबॉल क्रिकेट में अपनी बादशाहत को कायम रखने की है. टीम इंडिया इसके लिए अपने आने वाले सभी सीरीज को जीतना चाहती है. टीम को अभी कई मुक़ाबले खेलने हैं उन्ही में से एक मुक़ाबला है दक्षिण अफ्रीका के साथ. टीम इंडिया नवंबर-दिसंबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका से मुक़ाबला खेलेगी. इस मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड लगभग तय कर लिया गया है.
नहीं होंगे रोहित, हार्दिक कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के साथ टीम इंडिया को 3 एकदिवसीये मुक़ाबले खेलने हैं. इन मुक़ाबलों के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी. वहीं इस मुक़ाबले के लिए जो टीम चुनी जाएगी उनमें रोहित के रहने के आसार काफी काम नज़र आ रहे हैं. दरअसल ऐसा माना जा रहा है की रोहित को इन मुक़ाबलों में आराम दिया जा सकता है. रोहित की जगह इस मुक़ाबले में कप्तान के रूप में हार्दिक पंडया को ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है. वहीं उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल ज़िम्मेदारी सँभालते रहेंगे.
गायकवाड, जायसवाल और ईशान की वापसी
वहीं इस दौरे पर युवा बल्लेबाज़ यशश्वी जायसवाल को टीम में मौका दिया जा सकता है, इसके साथ ही टीम इंडिया में ऋतुराज गायकवाड को ही शामिल किया जा सकता है. वहीं इस दौरे पर टीम इंडिया से लगातार बाहर चल रहे ईशान किशन को भी शामिल किया जा सकता है. साथ ही अफ्रीका के खिलाफ मुक़ाबले में मुहम्मद शमी को भी आराम दिया जा सकता है. शमी की जगह इस दौरे पर मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया में वापिस बुलाया जा सकता है.
इस दौरे के लिए संभावित Team India
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभाविते टीम है. इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.