Posted inक्रिकेट न्यूज़

अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, IPL 2025 के 4 युवाओं को मौका

Team India

Team India: मौजूदा समय में भारत में आईपीएल (IPL) की धूम है, फैंस आईपीएल का लुत्फ उठा रहे हैं। इस टूर्नामेंट के बाद भारत को कई देशों के साथ इंटरनेशनल सीरीज खेलना है, जिसके लिए टीम अभी से ही तैयारियों में जुट गई हैं। साथ ही इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया (Team India) में खेलने का मौका दे सकती है।

बीसीसीआई की आईपीएल पर पूरी नजर है। इसमें धमाल मचाने वाले खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं। बता दें भारत को 2026 में अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज खेलना है, जिसके लिए बीसीसीआई IPL 2025 के 4 युवाओं को मौका दे सकती है।

IPL 2025 के इन 4 युवाओं को मिल सकता है मौका

IPL 2025

आईपीएल 2025 दिन-प्रतिदिन रोमांचक होता जा रहा है। यहां युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर पूरी दुनिया के सामने अपना जलवा बिखेर रहे हैं। उनके इस प्रदर्शन पर बीसीसीआई की भी नजर है। बीसीसीआई (BCCI) इन खिलाड़ियों में से ही 4 खिलाड़ियों को भारतीय टीम (Team India) में खेलने का मौका दे सकती है।

दरअसल भारत के अगले साल सितंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना है जिसके लिए बीसीसीआई सांई सुदर्शन, अंगकृषण रघुवंशी, अनिकेत वर्मा, अश्विनी कुमार की टीम इंडिया में मौका दे सकती है।

IPL 2025 में कर रहे शानदार प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस के सांई सुदर्शन, केकेआर के अंगकृष रघुवंशी, सनराइजर्स हैदराबाद के अनिकेत वर्मा और मुंबई इंडियंस के अश्विनी कुमार ने इस सीजन अपने शानदार प्रदर्शन से सबको अपना कायल बना दिया है। चारों ही खिलाड़ी इस सीजन धमाल मचा रहे हैं। जहां एक ओर सांई सुदर्शन ने अभी तक 3 मैच में 186 रन बनाए हैं वहीं अंगकृष रघुवंशी ने 4 मैच में 42.67 की औसत से 128 रन बनाए हैं। इसके अलावा अनिकेत वर्मा ने इस सीजन अभी तक 123 रन बनाए हैं वहीं अश्विनी कुमार ने 1 मैच में महज 6 की औसत से 4 विकेट चटकाए हैं। जिस कारण इन चारों खिलाड़ियों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के दरवाजे खुल सकते हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), सांई सुदर्शन, अंगकृष रघुवंशी, अनिकेत वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, खलील अहमद।

Disclaimer: भारत बनाम अफगानिस्ता टी20 सीरीज के लिए किसी भी प्रकार की आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। यह महज लेखक की संभावित टीम है। 

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: IPL के बीच क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप, 9 किलो ड्रग के साथ एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ ये खिलाड़ी 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!