Team India: टीम इंडिया (Team India) को इस साल बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरे में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ व्हाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। इंडिया और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। ये सीरीज अगस्त 2025 में खेली जानी है।
बांग्लादेश के खिलाफ इस बार टीम इंडिया पिछली हार का बदला भी लेना चाहेगा। बांग्लादेश ने पिछली बार टीम इंडिया को 3 मैचों की सीरीज में 2–1 से सीरीज में हराया था। इस सीरीज के लिए टीम मैनेजमेंट ने तैयारी शुरू कर दी है। तो चलिए जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टीम कैसी दिख सकती है।
रोहित शर्मा कर सकते हैं Team India की कप्तानी
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी दी जा सकती है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है और वो पहले ही बता चुके है कि 2027 वर्ल्ड कप खेलना उनका लक्ष्य है, जिसके चलते ही वो इस सीरीज में न सिर्फ खेल सकते है बल्कि पिछली सीरीज हार का बदला लेते हुए भी दिख सकते है।
शुभमन भी खेल सकते हैं बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में अपने बल्ले की धाक दिखाने वाले टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल भी इस सीरीज में।खेलते हुए दिख सकते है। टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब उनका अगला मिशन वर्ल्ड कप जीतना है जिसके लिए टीम अभी से तैयारी में लग गई है।
यही कारण है कि रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपन करते हुए दिख सकते है। टीम इंडिया इस सीरीज को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले रही है जिसके चलते वो अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ इस सीरीज में उतर सकती है।
बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम–
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि बांग्लादेश वनडे सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, गंभीर के 2 लाडलों को जिम्मेदारी