Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) ने अभी हाल ही में 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। अब इसके बाद भारतीय टीम को कई टीमों के साथ वनडे सीरीज खेलना है। भारत ने अभी हाल ही में इंग्लैंड के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेला था।

जिसमें भारतीय टीम ने मेहमान टीम को दोनो सीरीज में हाराया था। अब टीम के अगले साल एक बार फिर से इंग्लिश टीम के साथ वनडे सीरीज खेलना है। जिसके लिए टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आएंगे।

रोहित-कोहली होंगे टीम का हिस्सा

Rohit-Virat

अगले साल भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले सूत्रों के मुताबिक रोहित शर्मा और विराट कोहली इसमें खेलते नजर आएंगें। दरअसल दोनों खिलाड़ियों ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रिपोर्ट आ रही थी कि दोनों दिग्गज खिलाड़ी  संन्यास का ऐलान कर देंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब दोनों खिलाड़ी आगामी 2027 वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं।

ये खिलाड़ियों भी हो सकते हैं टीम का हिस्सा

इन दोनों दिग्गजों के अलावा टीम में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर खेलते नजर आ सकते हैं। साथ ही विकेटकीपर के तौर पर बीसीसीआई एक बार फिर से केएल राहुल और ऋषभ पंत का रुख कर सकती है। वहीं अगर ऑलराउंडर की बात  की जाए तो हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा अक्षर पटेल को भी मौक दिया जा सकता है। गेंदबाजी की कमान टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीपर यादव को सौंपी जा सकती है। बता दे बीसीसीआई इस सीरीज के लिए आगामी वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर टीम का चयन करेगी।

IND vs ENG संभावित Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

Disclaimer: इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए  अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। यह लेखक की बनाई काल्पनिक टीम है जोकि ऐलान के समय कुछ ऐसी ही दिख सकती है। 

यह भी पढ़ें: 118 फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान, अब नहीं खेलगा तीनों फॉर्मेट