Team India: एशिया कप (Asia Cup) को शुरु होने में अब ज्यादा दिन शेष नहीं रह गए हैं। 09 सितंबर से एशिया कप का शुभारंभ होना है और अंतिम मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। लेकिन लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम को वनडे सीरीज के लिए भिड़ना है।
सीरीज से पहले ही भारतीय टीम (Team India) सामने आ रही है। जिसमें फैंस लबे इंतजार के बाद एक बार फिर से अपने पसंदीदा खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलते देख सकते हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय खिलाड़ी लगभग तय कर लिए हैं। तो आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए क्या हो सकती है टीम इंडिया-
अगस्त में श्रीलंका दौरे पर जा सकती है Team India
भारतीय टीम (Team India) अभी ही इंग्लैंड दौरे से वापस आई है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के दौरे पर थी। इसके बाद अब टीम अगस्त में श्रीलंका के दौरे पर जा सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और श्रीलंका के बीच 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जा सकती है। हालांकि, इस सीरीज का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। अभी इस पर आईसीसी और बीसीसीआई की मुहर नहींं लगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारती टीम को पहले अगस्त में वनडे और टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर जाना था, लेकिन राजनीतिक विवाद के कारण यह दौरा अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। जिस कारण श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत से श्रीलंका के साथ द्विपक्षी सीरीज का प्रस्ताव रखा है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए पूरे 34 खिलाड़ियों का नाम फ़ाइनल, इन्हीं में से इन 15 खिलाड़ियों के नाम पर हामी भर रहे गंभीर-अगरकर
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद मैदान पर रो-को आ सकते हैं नजर
टीम इंडिया अगर इस सीरीज के लिए राजी होती है तो यह भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए उत्साह की बात होगी क्योंकि इस सीरीज में वह अपने चहेते खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलते दिख सकते हैं।
दरअसल रोहित और विराट अब केवल वनडे में ही खेलते दिखाई देंगे। जिस कारण फैंस को उनका बेसब्री से इंतजार रहता है। साथ ही बीसीसीआई इसके लिए रोहित शर्मा को ही कप्तान बने रहने देगी। दोनो खिलाड़ी आखिरी बार 9 मार्च को चैपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेलते दिखे थे।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
श्रीलंका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में हिटमैन रोहित और किंग कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह खेलते दिख सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
Disclaimer: श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के लिए अभी तक टीम की घोषणा नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: शुभमन कप्तान, बडोनी, यश ढुल, अर्शदीप, मयंक… 28 अगस्त से होने वाले टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान