Team India: टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसमें भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाना है। बता दें टीम इंडिया को आगे कई देशों का दौरा करना है।
जिसमें भारत को WTC 2025-2027 के लिए अगले साल श्रीलंका दौरा करना होगा। इस सीरीज में भारत की ओर से कई खिलाड़ियों का डेब्यू हो सकता है। संभावना जताई जा रही है कि इस सीरीज के लिए वरुण चक्रवर्ती और बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का टेस्ट डेब्यू हो सकता है।
चक्रवर्ती-ऋतुराज को मिल सकता है डेब्यू
भारत और श्रीलंका को अगले साल 2026 में 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए भारत के लिए आईपीएल टीम चेन्नई सुपर सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और स्टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू मिल सकता है। दरअसल दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है।
दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन
28 साल के ऋतुराज गायकवाड़ और 33 साल वरुण चक्रवर्ती का हाल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। बता दें वरुण अभी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के स्टार खिलाड़ी रहे। चक्रवर्ती ने उस टी20 सीरीज में इंग्लिश टीम के 14 विकेट झटके। वरुण के इस प्रदर्शन के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है।
शुभमन गिल बन सकते हैं टीम के कप्तान
बता दें इस सीरीज तक भारत के कप्तान रोहित शर्मा संन्यास ले सकते हैं। उनके संन्यास के बाद संभावना है कि बल्लेबाज शुभमन गिल टीम के नए कप्तान बन सकते हैं। गिल वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के उपकप्तान है। दरअसल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड के कारण टेस्ट टीम का कप्तान नहीं बनाया जा सकता है। बुमराह के अलावा केवल गिल ही है जिन्हें टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
टेस्ट सीरीज के लिए कुछ ऐसी हो सकती है Team India
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटीकपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा।
Disclaimer: श्रीलंका के खिलाफ अगले साल होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए अभी तक दोनो बोर्ड में से किसी ने भी टीम का ऐलान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में एक नहीं बल्कि भारत-पाकिस्तान के बीच होंगे 2 मैच, नोट कर ले दोनों मैचों की तारीख और समय