Team India

Team India: भारतीय टीम (Team India) को 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ खेलना है। जिसके लिए दोनों टीमें अपनी पूरी तैयारी के साथ उतरेगी।

इस महत्वपूर्ण मैच के बाद दोनों टीमों को अगले साल की शुरुआत में ही एक-दूसरे से वनडे सीरीज के लिए भिड़ना है। इस 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है।

रोहित नहीं होंगे टीम का हिस्सा

Rohit Sharma

अगले साल जनवरी में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) सीरीज भारत अपने ही घर में आयोजित कराएगा। इस सीरीज के पहले रिपोर्ट्स आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से पहले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। जिस कारण वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह रोहित का आखिरी आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट हो सकता है।

हार्दिक बन सकते हैं कप्तान

Hardik Pandya

दरअसल इस वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। जिन्हें फैंस काफी घमंडी मानती है। कुछ दिनों पहले एक मीडिया रिपोट आई थी जिसके मुताबिक कोच गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को वनडे टीम का कप्तान बनाना चाहते हैं।

जिस कारण यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीरीज में कोच हार्दिक को ही कप्तान बना सकते हैं। साथ ही शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया जा सकता है। इनके अलाना यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर इस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं।

IND vs NZ के लिए कुछ ऐसी हो सकती है Team India

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

Disclaimer: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि ऐलान के बाद टीम कुछ ऐसी ही दिख सकती है। 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल से हार्दिक पांड्या बाहर! ये ऑलराउंडर खिलाड़ी भारत से होगा सीधे दुबई रवाना