Team India

Team India: भारत मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहा है। यह इस साल की आखिरी सीरीज है। इस सीरीज के बाद अगले साल जनवरी फरवरी में इंग्लैंड को भारत दौरा करना है।

इंग्लैंड-भारत के साथ 5 टी20 और 3 वनडे मैच की सीरीज के लिए भिड़ेगा। भारत को इंग्लिश टीम के साथ 06 फरवरी से वनडे सीरीज खलना है जिसके लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम (Team India) का ऐलान कर सकती है। आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए क्या हो सकती है भारत की टीम –

रोहित शर्मा हो सकते हैं कप्तान

Rohit Sharma

बता दें भारत को अगले साल 2025 में 06 फरवरी से वनडे सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा के कप्तान बनने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसी संभावना है कि चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले होने वाले सीरीज में रोहित ही कप्तान होंगे।

अगले साल फरवरी में ही टीम को चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलना है जिस कारण मैनेजमेंट रोहित पर विश्वास दिखा सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज रोहित के लिए एक मौका हो सकता है। अगर रोहित इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते है तो हो सकता है कि वह चैंपिंयस ट्रॉफी का हिस्सा ना हों।

 

क्या शुभमन गिल होंगे उपकप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम के उपकप्तान के तौर पर शुभमन गिल को चुना जा सकता है। बता दें कि बीसीसीआई ने अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ हुए सीरीज में सफेद गेंद का उपकप्तान बनाया गया था, उसके बाद से अभी तक शुभमन ही सफेद गेंद के कप्तान हैं। शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाई थी। इस सीरीज के अलावा गिल ने टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का मेजबानी भी की है।

Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: AUS VS IND: पांच नहीं सिर्फ 4 दिन का होगा पिंक बॉल टेस्ट मैच, सामने आ गई बहुत बड़ी वजह