Indian team: टीम इंडिया (Indian team) को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इस दौरे में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वाइट बॉल की सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाने है. ये सीरीज अक्टूबर नवंबर में खेली जाएगी.
टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर की हार के बाद ये दौरा कर रही होगी और इसमें वो टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. इस सीरीज के लिए अभी से ही टीम मैनजमेंट तैयारी में जुट गयी है. तो चलिए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
रोहित शर्मा कर सकते हैं Indian team की कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में एक बार फिर से टीम की कमान रोहित शर्मा सँभालते हुए दिख सकते है. रोहित अभी टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया के कप्तान है. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के समय पर ख़बरें आ रही थी कि वो उसके बाद संन्यास ले सकते है लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया था और उन ख़बरों को भी नकार दिया था की वो ऐसा कुछ सोच भी नहीं रहे है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो ही स कप्तानी करते हुए दिख सकते है.
खलील कर सकते हैं वापसी
वहीँ टीम इंडिया में लम्बे अरसे के बाद खलील अहमद की वापसी हो सकती है. टीम इंडिया काफी समय से एक लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज की खोज में है और उसके लिए उन्होंने अर्शदीप को भी मौका दिया था लेकिन वो वनडे क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए है इसलिए खलील अहमद को मौका दिया जा सकता है. खलील अहमद को कप्तान रोहित शर्मा काफी हाइली भी रेट करते है और वो आईपीएल में इस बात को सिद्ध भी कर रहे है इसलिए वो फिर से एक बार टीम इंडिया की जर्सी में वापस आ सकते है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, रवींद्र जड़ेजा, दीपक चाहर।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि ऑस्ट्रेलिया ओडीआई सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है