15-member Indian team fixed for 3 ODIs against West Indies! 4 players each from Mumbai Indians and CSK get a chance

Team India: इंडियन क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ अपनी अंतिम वनडे सीरीज साल 2023 में वेस्टइंडीज में खेली थी। उस दौरान उसे 2-1 से जीत हासिल हुई थी। हालांकि अब टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज टीम को 3-0 से हरा सकती है।

चूंकि भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने जा रही अगली वनडे सीरीज भारत में खेली जाएगी और उसमें 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के 4-4 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलने का मौका मिल सकता है।

वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज खेलेगी Team India

west indies cricket odi team

मालूम हो कि टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज टीम के साथ अपनी टीम सीरीज साल 2026 में खेलनी है। साल 2026 में सितम्बर-अक्टूबर के बीच कैरेबियाई टीम भारत दौरे पर आएगी और यहां पर वह इंडियन टीम के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। इस सीरीज में मुंबई के 4 और चेन्नई के 4 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने जा रही वनडे सीरीज में भारत की ओर से मुंबई इंडियंस के जिन-जिन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है उनमें हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह और दीपक चहर हैं। वहीं चेन्नई की ओर से जो खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं उनमें ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा और अंशुल कम्बोज हैं।

हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने इस सीरीज की टीम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। मगर मौजूदा जानकारी के अनुसार ऐसा हो सकता है। यही नहीं बल्कि इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभालते दिखाई दे सकते हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चहर, रियान पराग, रविंद्र जडेजा, अंशुल कम्बोज, जसप्रीत बुमराह।

नोट- बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर वेस्टइंडीज वनडे सीरीज को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इन्हीं 15 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4…. विराट कोहली के बचपन के दोस्त की रणजी में तबाही, गेंदबाजों पर अकेले ही भारी पड़ते हुए खेल डाली 343 रन की ऐतिहासिक पारी