(Team India): श्रीलंका की टीम अगले साल के अंत में भारत का दौरा करेगी. इस दौरे में श्रीलंका और इंडिया (Team India) के बीच वाइट बॉल की सीरीज खेली जाएगी. इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ये सीरीज दिसंबर 2026 में खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.
श्रीलंका ने टीम इंडिया को पिछली वनडे में हराया था और टी20 में टक्कर दी थी जिसके चलते अब टीम इंडिया अपनी टीम में ऐसे बल्लेबाजों को शामिल करने वाली है जो कि बहुत तेज खेलते है और मैच को आसानी से दूसरी टीम से छीनकर ले जाते है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
यशस्वी जायसवाल की हो सकती हैं Team India में वापसी
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में यशस्वी जायसवाल की टीम में वापसी हो सकती है. जायसवाल को टेस्ट मैचों की वजह से टी20 क्रिकेट से आराम दिया गया था लेकिन अब इस सीरीज के दौरान कोई टेस्ट सीरीज नहीं है इसलिए अब यशस्वी जायसवाल की टीम में वापसी हो सकती है. जायसवाल ने अभी तक टी20 में ताबड़तोड़ शुरुआत की है और वो मैच को अपने दम पर ही पलटने का दम रखते है इसलिए उनकी वापसी हो सकती है.
चोट के बाद नितीश रेड्डी भी कर सकते हैं वापसी
वहीँ इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हुए नितीश रेड्डी की भी टीम में वापसी हो सकती है. रेड्डी को इंग्लैंड के खिलाफ चोट लग गयी थी और वो सीरीज से बाहर हो गए थे लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हो सकते है और अब उनको इस सीरीज में खेलना का मौका मिल सकता है. रेड्डी गेंद और बल्ले दोनों के साथ काफी अच्छा योगदान दे सकते है.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि श्रीलंका टी20 सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.